how to apply for e pan card Archives - Hindi Sir https://hindisir.com/tag/how-to-apply-for-e-pan-card/ Techy Stuff and Much More Tue, 08 Nov 2022 15:44:27 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.2 https://hindisir.com/wp-content/uploads/2022/10/cropped-HindiSir-1-2-32x32.png how to apply for e pan card Archives - Hindi Sir https://hindisir.com/tag/how-to-apply-for-e-pan-card/ 32 32 214645689 फ्री E-Pan Card कैसे बनाये आधार कार्ड से | e pan card kaise banaye aadhar se | Instant E-pan card Apply Online and download https://hindisir.com/e-pan-card-kaise-banaye-aadhar-se/ https://hindisir.com/e-pan-card-kaise-banaye-aadhar-se/#comments Tue, 08 Nov 2022 15:24:42 +0000 https://hindisir.com/?p=292 नमस्कार दोस्तों! आज की ऑनलाइन दुनिया में हर कोई चाहता हैं, की उसका काम आसानी से ऑनलाइन घर बैठे ही हो जाये, तो इसलिए ही आपकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए, हम आपको इस पोस्ट में बतायेंगे की घर बैठे फ्री में ई-पैन कार्ड कैसे बनाये आधार कार्ड से (e pan card kaise banaye ... Read more

The post फ्री E-Pan Card कैसे बनाये आधार कार्ड से | e pan card kaise banaye aadhar se | Instant E-pan card Apply Online and download appeared first on Hindi Sir.

]]>
नमस्कार दोस्तों! आज की ऑनलाइन दुनिया में हर कोई चाहता हैं, की उसका काम आसानी से ऑनलाइन घर बैठे ही हो जाये, तो इसलिए ही आपकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए, हम आपको इस पोस्ट में बतायेंगे की घर बैठे फ्री में ई-पैन कार्ड कैसे बनाये आधार कार्ड से (e pan card kaise banaye aadhar se)

अगर आप जानना चाहते हो या फिर आप खुद का पैन कार्ड बनाना चाहते हो, खुद से ही, तो इस पोस्ट में हम आपको सम्पूर्ण जानकारी देंगे की आप कैसे क्या करना हैं,

देखो दोस्तों अगर आप घर बैठे ही फ्री में ई-पैन कार्ड बनाना चाहते हो तो उसके लिए कुछ शर्ते हैं, जैसे की आपके आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए, जो की आपका ओ-टी-पी ई-केवाईसी में लगेगा,

अगर मोबाइल नंबर लिंक नहीं हैं, तो फिर आपका ई-पैन कार्ड बनना मुश्किल हैं, क्यूँकि बिना ओ-टी-पी के आपका आवेदन आगे ही नहीं बढ़ेगा,

तो पहला काम आपको यही करना हैं या फिर देखना हैं की आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक हो, अगर लिंक नहीं हैं तो आप लिंक करवा भी सकते हो, 3-4 दिन में आधार कार्ड मोबाइल से लिंक हो जाता हैं।

अब ये तो हो गयी मोबाइल नंबर लिंक की बात, इसकी दूसरी शर्त ये हैं की आपकी उम्र १८ वर्ष या फिर उससे अधिक होनी चाहिए, अगर आपकी उम्र १८ वर्ष या उससे कम हैं तो फिर आपको इंतज़ार करना पड़ेगा,

क्यूंकि ऑनलाइन घर बैठे फ्री में ई-पैन कार्ड बनवाने के लिए आपको ये दो चीज़े चाहिए ही होंगी, मोबाइल नंबर आधार से लिंक हो तथा आपकी उम्र १८ वर्ष या फिर उससे अधिक हो, तब ही आपका ऑनलाइन घर बैठे पैन कार्ड बन सकता हैं,

नोट: दोस्तों ये बात हमेशा याद रखना की ऑनलाइन ई-पैन कार्ड बनाने में कोई भी पैसा नहीं लगता, ई-पैन कार्ड आप फ्री में बना सकते हो, और इसकी मान्यता में भी कोई कमी नहीं आती, यह पैन कार्ड के सारे अधिकार सुरक्षित रखता हैं। आप इसे डाउनलोड करके कही भी इस्तेमाल कर सकते हो। 

E-Pan card क्या हैं? (Instant E-pan card)

दोस्तों अगर आपने कभी किसी ऐप्प से या बैंक से लोन लिया होगा तो आपको शायद पता होगा की pan card क्या हैं ?

अगर पता हैं तो अच्छी बात हैं और नहीं पता तो में आपको बता दूँ, की pan card का मतलब या फुल फॉर्म permanent account number हैं,

जो की भारत सरकार के आयकर विभाग द्वारा प्रत्येक व्यक्ति जो भी इसके लिए आवेदन करता हैं या फिर कम्पनी को प्रदान किया जाता हैं,

जिससे की आयकर विभाग हमारी आय या व्यय की गणना कर सके या फिर टैक्स की गणना कर सके आदि, अगर आप पैसों का लेन देन करते हो या फिर व्यापारी हो तो फिर आपके लिए पैन कार्ड अति आवश्यक हो जाता हैं,

पहले पैन कार्ड के लिए हफ्ते या फिर कभी-कभी महीने भर भी इंतज़ार करना पड़ता था, २०१८ में मेरा खुद का पैन कार्ड आने में १ महीने से ज्यादा का समय लगा था,

तो इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए हमारी भारत सरकार ने अब ऐसा कर दिया हैं की आप income tax की official website से instant E-pan card के लिए अपने आधार कार्ड की सहायता से आवेदन कर सकते हो?

और कुछ ही समय में अपना E-pan card डाउनलोड कर सकते हो, और ये आपकी ईमेल में भी भेज दिया जायेगा,

इसे E-pan card इसलिए बोलते हैं क्यूँकि ये आपके पास इ फॉर्मेट में आएगा जैसे की ईमेल द्वारा या फिर PDF डाउनलोड करने का विकल्प आएगा,

ध्यान रहे यह E-pan card हैं, इसलिए यह आपके पास पोस्ट ऑफिस या कोरिअर के माध्यम से physical card नहीं आएगा,

आपको E-pan card डाउनलोड करने के बाद उसकी फोटोकॉपी या PVC कार्ड बनवाके रखना पड़ेगा। और दोस्तों इसका नाम सिर्फ E-pan card हैं लेकिन ये काम पूरे pan card जैसे ही आएगा।

मुझे उम्मीद हैं यहाँ तक आपको हमारी ये पोस्ट समझ आयी होगी और अच्छी भी लगी होगी, अगर अच्छी लगी हो तो आगे भी पढ़ते जाइये,

अब आगे हम आपको बताने वाले हैं की आप कैसे E-Pan card के लिए कैसे apply करें। (Instant E-pan card) और कैसे उसे जल्दी से जल्दी डाउनलोड करे,

E-Pan card के लिए कैसे apply करें। (Instant E-pan card)

जैसा की हमें पता हैं की E-Pan card के लिए हमारे पास आधार कार्ड की जानकारी होनी चाहिए और मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए,

तो आवेदन करने से पहले आपको आपका आधार कार्ड अपने पास रख लेना हैं, उसके बाद हमें घर बैठे या कही से भी ऑनलाइन Pan card के लिए apply करना हैं,

तो सबसे पहले हमें income tax की ऑफिशल वेबसाइट में जाना होगा, जो की हैं – www.incometax.gov.in जब आप इस लिंक में चले जाओगे तो फिर आपको हमारे द्वारा निचे बताये गए निर्देशों का पालन करना हैं –

  • step 1st :- पहला काम आपका यही रहेगा की आपको भारत सरकार की आयकर विभाग की ऑफिशल वेबसाइट में जाना होगा जो की www.incometax.gov.in हैं। यह इनकम टैक्स की ऑफिशल वेबसाइट हैं, आपको इसके अलावा दूसरी fake वेबसाइटो से बच के रहना हैं।

  • step 2nd :- इनकम टैक्स की ऑफिशल वेबसाइट में जाने के बाद आपको उलटे हाथ की तरफ ‘Instant e-pan’ का सेक्शन मिलेगा आपको उसमे क्लिक करना हैं। क्लिक करने के बाद आप नये पेज e-pan में पहुंच जायेंगे,

  • step 3rd :- आप जैसे ही e-pan पेज में आएंगे तो वहां आपको दो ऑप्शन दिखेंगे पहला ‘get new e-pan’ और दूसरा check status/download pan तो आपको ‘get new e-pan’ में क्लिक करना हैं, जिससे आप आगे नए जानकारी भर सके।

  • step 4th :- जैसे ही आप ‘get new e-pan’ में क्लिक करेंगे तो आपको अपना 12 अंको का आधार कार्ड नंबर डालने को कहा जायेगा, तो आपको अपना आधार कार्ड नंबर वहां डालना हैं, जिसके बाद आपको confirm के box में टिक भी करना हैं, और उसके बाद आपको continue में क्लिक करना हैं।

  • step 5th :- जैसे ही आप continue में क्लिक करोगे तो आपको OTP Validation की स्क्रीन खुलेगी आपको उसमे निचे दिए गए check box में टिक करना हैं और फिर continue पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना हैं,

  • step 6th :- यहाँ पर आपको OTP डालने को कहा जायेगा जिसके बाद आपको आगे बढ़ने की अनुमति मिलेगी, और OTP आपके उस मोबाइल नंबर पर आपको प्राप्त होगा जो आपके आधार से लिंक होगा, चाहे वो मोबाइल नंबर आपका हो या फिर आपके माता-पिता का। तो आपको यंहा पर ओ-टी-पी डालना हैं।और फिर Continue की बटन पर क्लिक करना हैं।

step 7th :- और इसके बाद आपको आपकी आधार व e-kyc की जानकारी दिखेगी, जो की मैंने सुरक्षा की द्रष्टि से छुपा दिया हैं, अगर आप 18 वर्ष से कम आयु के हो तो आपको इसी पेज में दिख जायेगा और आप आगे नहीं बढ़ पाओगे, और अगर आप 18 वर्ष या उससे अधिक वर्ष के हो तो फिर आपको check box में टिक करना हैं।

हिंदी सर

ये सब करने के बाद आपके मोबाइल नंबर में संदेश के माध्यम से आपको बता दिया जायेगा की आपने इसके लिए आवेदन दिया हैं, और ये सब करने के १० से ३० मिनटों के बाद आप आपके पैन कार्ड को आसानी से डाउनलोड भी कर सकते हो, और उसे इस्तेमाल कर सकते हो,

– यह भी पढ़े –

विद्यार्थी के लिये 5 सबसे अच्छे लोन ऐप्प। 5 Best Loan App For Students

Zupee App क्या हैं? कैसे Download करें? Zupee App Legit हैं या नही? Zupee App से पैसे कैसे कमाए?

Jio Fiber क्या है? कैसे आवेदन करें? कीमत, स्पीड़, प्लान, सभी जानकारी

चलिए हम आपको बताते हैं की कैसे करे E-Pan card डाउनलोड वो भी २ मिनट के अन्दर।

E-Pan card डाउनलोड (download E-Pan card)

दोस्तों अगर आपने नए E-Pan card के लिए Apply कर दिया और अब आप जानना चाहते हो की E-Pan card कैसे download करें,

तो आगे हम आपको शुरू से सम्पूर्ण जानकारी देंगे की कैसे आपको E-Pan card डाउनलोड करना हैं,

और इसे भी हम step-by-step आपको बताएँगे, तो इसका भी पहला स्टेप हैं की आपको इनकम टैक्स की ऑफिशल वेबसाइट में जाना हैं, निचे दिए गए स्टेप को ध्यान से पढ़े –

  • step 1st :- आपको आयकर विभाग की ऑफिशल वेबसाइट में आ जाना जो की हैं www.incometax.gov.in इस वेबसाइट में आने के बाद आपको ‘Instant e-pan’ के ऑप्शन में क्लिक करना हैं,

step 2nd :-Instant e-pan ‘ में क्लिक करने के बाद आपको दो ऑप्शन दिखेंगे तो आपको check status/download PAN के ऑप्शन में Continue पर क्लिक कर देना, इसके बाद आप अगली स्क्रीन में पहुंच जाओगे ,

step 3rd :- आपको यहाँ पर आपका 12 अंको का आधार कार्ड नंबर डालना होगा, क्यूंकि आधार कार्ड के द्वारा ही आपका पैन कार्ड बनाया गया हैं, मैंने यंहा पर demo purpase के लिए ”१२३४ 5678 9123” डाला हैं, जिससे आपको आसानी से समझ आ सके।

step 4th :- आधार कार्ड नंबर डालने के बाद आपको अपने मोबाइल में आया हुआ OTP डालना होगा, जो की उस मोबाइल नंबर में जायेगा जो आधार कार्ड से लिंक हैं, तो आपको इसमें valid OTP डालना हैं, और continue पर क्लिक करना हैं। जिससे आगे की प्रक्रिया पूरी की जा सके।

step 5th :- जैसे ही आप OTP डालोगे तो आपके सामने निचे दी गयी स्क्रीन खुलेगी और सीधे हाथ की तरफ ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने की बटन दिख जाएगी तो आपको उसमे क्लिक करना हैं और अपना E-Pan card डाउनलोड कर लेना हैं।

जब आप आपका E-Pan card डाउनलोड कर लोगे तो आपको उसमे एक ऐसी दिक्कत आती हैं, जिससे आप शायद थोड़ी देर में बहुत परेशान हो सकते हो, और वो दिक्कत हैं की आपका E-Pan card एक पासवर्ड के साथ आता हैं मतलब आपका E-Pan card लॉक रहता हैं,

जब आप E-Pan card खोलोगे तो वो पासवर्ड मांगेगा, तो आपको क्या करना हैं की आपकी जो जन्म तारिख हैं (DOB) उसे उस पासवर्ड के रूप में लिखना हैं, मतलब की आपको आपकी Date of birth वहां डालना हैं, और उसका फॉर्मेट रहेगा ”DDMMYYYY” मतलब पहले दिनाँक उसके बाद महीना और फिर उसके बाद आपके जन्म का साल तथा याद रहे की पासवर्ड डालते समय आपको कोई भी स्पेस नहीं देनी हैं,

मैं आपको उदाहरण देकर समझाता हूँ, जैसे मान लेते हैं की आपकी जन्म तारीख 01 जनवरी 2001 हैं मतलब ०१/०१/2001 हैं, तो आपका E-Pan card का पासवर्ड ”01012001” रहेगा, आपको कोई भी स्पेस इस्तेमाल नहीं करनी हैं, और न ही कुछ दूसरे स्पेशल करेक्टर इस्तेमाल करना हैं, और आपका E-Pan card खुल जायेगा आप इसे प्रिंट करवा सकते हो।

मुझे उम्मीद हैं आपको ये instant E-Pan card कैसे बनाये या कैसे आवेदन करें ये समझ आ गया होगा और आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी भी लगी होगी, अगर अच्छी लगी हो तो निचे आप कमेंट कर सकते हो या फिर कोई सुझाव हमें देना चाहते हो तो वो भी आप हमें निचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हो, धन्यवाद!

The post फ्री E-Pan Card कैसे बनाये आधार कार्ड से | e pan card kaise banaye aadhar se | Instant E-pan card Apply Online and download appeared first on Hindi Sir.

]]>
https://hindisir.com/e-pan-card-kaise-banaye-aadhar-se/feed/ 1 292