Zupee App क्या हैं? कैसे Download करें? Zupee App Legit हैं या नही? Zupee App से पैसे कैसे कमाए?

नमस्कार दोस्तो! स्वागत हैं आपका हमारी इस नयी पोस्ट में, इस पोस्ट में हम आपको Zuppe App के बारे में सभी जानकारी देंगे, की Zupee app क्या हैं?

अगर आप जानना चाहते हो की Zupee App क्या हैं? Zuppe App कैसे Download करें? Zupee App Legit हैं या नही? Zupee App से पैसे कैसे कमाए?

अगर आप Zupee App के बारे में या इन सवालों से जुडे हुए जवाब जानना चाहते हो तो, इस पोस्ट को पूरा जरूर पढिये।

सबसे पहले जानते हैं की Zupee app क्या हैं?

Zupee App क्या हैं?

दोस्तो जैसे की ऊपर पढ़ कर ही पता चल रहा हैं की Zupee एक app हैं, तो मैं आपको बता दूं की, Zupee एक गेमिंग app हैं जिसमे आप ऑनलाइन Ludo खेल सकते हो तथा इसमे आप ऑनलाइन ludo खेलकर पैसे भी कमा सकते हो,

इस app में हर समय ludo प्रतियोगिता (Tournament) होती रहती हैं। तो हम ये भी बोल सकते हैं की Zupee एक Ludo Tournament (प्रतियोगिता) App हैं।

इसमे आप जीते हुए पैसे को अपने बैंक अकाउंट या UPI के मध्यम से आसानी से Withdraw या Deposit कर सकते हो। तथा इसमे अकाउंट बनाना भी बहुत ही आसान हैं, एक 5 वी कक्षा का बच्चा भी इसमे आसानी से अपना अकाउंट 2 मिनट के अन्दर बना सकता हैं,

अगर आपको नही आता तो आगे में आपको बताऊंगा की Zupee पर अकाउंट कैसे बनाये?

इतनें में मुझे यकीन हैं की आप समझ गये होंगे की Zupee App क्या हैं? अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं की Zuppe App एक Legit ऐप्प है या नही?

Zupee App Legit और Not?

दोस्तो आज की इस ऑनलाइन की दुनिया में इतनें सारे Fake Apps और वेबसाइट मौजूद हैं कि, पहचानना मुश्किल हो गया हैं की कौनसा App विश्वास करने योग्य है और कौनसा नही,

और अगर आपके मन में भी मेरे मन जैसे यही सवाल आ रहा हैं की Zupee ऐप्प Legit है या नही। तो आपके मन में सवाल आना स्वाभाविक हैं, क्यूंकि मेरे मन में भी यही सवाल आया था,

तो मैने जानने के लिये, Zupee पर कुछ गेम खेले और जीते हुए पैसों को Withdraw करने की कोशिश की,

तो जैसे ही मैने Amount डालकर Withdraw की Button पर क्लिक किया तो 60 सैकेण्ड के अन्दर पैसे में बैंक के खाते मे आ गये थे।
तो मेरे हिसाब से Zupee App एक Legit ऐप्प हैं,

लेकिन में इसकी कोई जबावदारी नही ले रहा हूँ, जैसे मुझे लगा वैसा में आपकी बता रहा हू, अगर मुझे Zupee ऐप्प Legit नही लगता तो में ये पोस्ट भी नही लिखता, क्यूंकि मेरा उद्देश्य आप तक सही जानकारी पहुंचाना हैं।

मुझे उम्मीद हैं आपको समझ आ गया होगा की Zupee App Legit है या नही? (Zupee App Legit or Not?)

अब आगे बढ़ते हैं और आपको में विस्तार से बताता हूँ की Zupee App डाउनलोड कैसें करें?

Zupee App डाउनलोड कैसे करे?

जाहिर सी बात हैं दोस्तो, की बात अगर Ludo की चल रही हैं तो उसे डाउनलोड करने करने का मन ना करे तो ऐसा हो ही नही सकता, तो अगर आप भी Zupee App डाउनलोड करना चहता हो तो इस पोस्ट मे बताये हुए तरीके को अपनाईये,

सबसे पहला कदम आपका ये रहेगा की आपको Zupee की ऑफिशिअल वेबसाइट में जाना पड़ेगा,
वेबसाइट में जाने के बाद आपको ‘Download’ की एक बटन दिखेगी उस बटन में आपको क्लिक करना हैं,

तथा उस बटन में क्लिक करने के बाद Download का एक ऐसा Pop-up आयेगा

(नीचे फोटो में देखिये)


आपको उस Pop-up के ‘Yes’ मे क्लिक करना हैं।

जैसे ही आप ‘Yes’ में दबाएंगे Zupee App Download होना शुरु हो जायेगा तथा कुछ देर में Zupee ऐप्प डाउनलोड हो जायेगा, Download होंने के बाद, आप आसानी से इसे अपने फोन में install कर सकते हो।

जब आप Zupee App Install कर लोगे तो उसके बाद आपको उसमे अपना अकाउंट बनना होगा, तो चलिये चलते आगे और आपको बताते हैं की Zuppe App मे अकाउंट कैसे बनाये?

Zupee App मे अकाउंट कैसे बनाये?

दोस्तो अगर आपको Zupee App में अकाउंट बनाना हैं तो इसके दो तरीके हैं, लेकिन हम सबसे सरल तरीका ही अपनाएंगे, भले मैं दोनों तरीके आपको बताऊंगा।

अब मेरे हिसाब से अकाउंट बनाने का सरल तरीका कौनसा हैं ये मैं आपको आगे बताऊंगा, सबसे पहले दोनों तरीको के बारे मे जान लेते हैं,

Zupee App में नया अकाउंट बनाने के लिये आपको New User पर क्लिक करना होगा। तो फ़िर ऐप्प में आपको Sign Up लिखा हुआ दिखेगा।

Zupee पे अकाउंट बनाने का पहला तरीका ये हैं की आपको आपका मोबाइल नम्बर डालना हैं, मोबाइल नम्बर डालने के बाद आपके पास One Time Pass (OTP) आयेगा,

तो आपको उस OTP को डालना हैं, जैसे ही आप OTP को App में डालकर आगे बढ़ोगे तो आपका Zupee Account बन जायेगा।

दूसरा तरीक ये है की आप आपकी ईमेल से भी Zupee App में अकाउंट बना सकते हो।

आपका Sign Up With Google पर क्लिक करना हैं, और एक ही क्लिक करने पर आप अकाउंट बन जायेगा। और मेरे हिसाब से सरल तरीका भी यही हैं Zupee में अकाउंट बनाने का।

मुझे उम्मीद हैं की आप समझ गये होंगे कि Zupee App में अकाउंट कैसे बनाये।

(अगर आपकी हमारी पोस्ट अच्छी लग रही हैं तो इसे पूरा पढ़े)

Zupee App से पैसे कैसे कमायें?

दोस्तो Zupee App से अगर आपको पैसे कमाने हैं तो सबसे पहले आपको Zupee App डाउनलोड करना होगा, और Zupee App डाउनलोड कैसे करें ? ये मैने आपको ऊपर बताया हैं,

आगे में आपको बताऊंगा की Zupee App से आप कैसे पैसे कमा सकते हैं, तो बात करते हैं इस ऐप्प से पैसे कैसे कमाए, Zupee App से पैसे कमाने के दो तरीके हैं,

पहला तरीका Zupee App से पैसे कमाने का ये हैं कि आप Zupee पर Tournament या गेम खेल सकते हो, जिसमे अपको अलग-अलग Entry Fees के हिसाब से अलग-अलग Price Pool (राशि) मिलेगा,

अगर आप Ludo Tournament खेलते हो तो उसमे आपको 1 से ज्यादा Ludo के मैच खेलने पड़ सकते हैं, और उसमे आप ज्यादा पैसे भी कमा  सकते हैं,

लेकिन याद रहे, अगर आप कोई भी प्रतियोगिता में भाग लोगे तो उसमे Compitition (प्रतिस्पर्धा) भी अधिक होगा।

लेकिन अगर आप एक-एक Ludo मैच खेलोगे तो उसमे आपके जीतने के अवसर बढ़ जायेंगे।

ये तो हो गया एक तरीका Zupee App से पैसे कमाने का, अब बात करते हैं Zupee App से पैसे कमाने के दूसरे तरीके का,

Zupee App से पैसे कमाने का दूसरा और सबसे सरल तरीका ये हैं की आप अपने दोस्तो के साथ इसे साझा (Share) करें, जिससे अगर आपका दोस्त या कोई भी Zupee App डाउनलोड करके उसमे Sign Up करेगा, तो आपको पैसे मिलेंगे और अगर आपका दोस्त Zupee App में पैसे Deposits तो पहले Deposit मे अपको फ़िर पैसे मिलेंगे।

तो अगर आपको Zuppe App से पैसे कमाने हैं तो आप इन तरीको से इस ऐप्प से पैसे कमा सकते हो।

Zupee App Refer कैसे करें?

दोस्तो अगर आप जानना चाहते की Zupee App कैसे Refer करें? जिससे आपको Refer करने के पैसें मिलेंगे,

तो सबसे पहले आपको Zupee ऐप्प अपने मोबाइल में खोल लेना हैं।

जैसे ही आप Zupee ऐप्प खोलोगे तो आपको नीचे बीच वाले Section में Refer and Earn लिखा हुआ दिखेगा, उसमे आपको क्लिक करना हैं, उसके बाद आपको आपका Referral Code दिखेगा जिसको आप Copy कर सकते हो,

या फ़िर Refer Code के नीचे वॉट्सएप्प, इंस्टाग्राम और फेसबुक का लोगो बना होगा उनमे क्लिक करके आप सीधे उन Apps में ही Zupee App शेयर कर सकते हो।

(और अच्छे से समझने के लिये नीचे दी गयी फोटो को देखें)

Zupee ऐप्प Referral Code ?

Zupee Referral Code – 1538AIQ4YV दोस्तो अगर आप Zupee App का Referral छोड़े तलाश कर रहे हो तो 1538AIQ4YV हमारा Zupee App का Refer कोड हैं,

आप इसे Zupee में अकाउंट बनाते समय Referral Code की जगह डाल सकते हो। जिससे हमे ₹5 रुपये Sign-up बोनस मिलेगा।

और अगर आप भी अपना referal code कही शेयर करोगे और कोई आपका कोड उपयोग करेगा तो आपको भी पैसे मिलेंगे।

Zupee App किन-किन भाषाओ में उपलब्ध हैं?

वैसे तो हमारे देश भारत में हिन्दी ही ज्यादा बोली जाती हैं, लेकिन कुछ राज्यों में हिन्दी कम बोली जाती हैं, तो शायद Zupee में इसलिए ही 3 भाषाओं में उपलब्ध हैं, और वो 3 भाषायें हैं –

1. English (इंग्लिश)
2. Hindi (हिन्दी)
3. Bangali (बंगाली)

फिलहाल तो अभी ये 3 भाषायें ही Zupee ऐप्प उपलब्ध हैं। अगर और भी भाषायें इस ऐप्प में जुड़ जायेंगी तो हम आपको इस पोस्ट मे माध्यम से जरूर बताएँगे।

दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको विस्तार से बताया हैं की Zupee App क्या हैं? Zupee App डाउनलोड कैसे करे? Zupee App में अकाउंट कैसे बनाये?Zupee ऐप्प Legit और Not? आदि।

मैने Zupee App से जुड़ी सभी चीजे इस पोस्ट में लिखने की कोशिश की हैं, उम्मीद हैं आपको यह पोस्ट पसंद आयी होगी।

लेकिन फ़िर भी आपका कोई सवाल हैं तो आप नीचे हमें Comment करके बता सकते हैं और अगर कोई सुझाव हो तो वो भी आप हमें बता सकते हो। हम आपके सवालों तथा सुझावों का इन्तजार करेंगे।

और आपको हिन्दी सर (Hindi Sir) की यह पोस्ट कैसी लगी वो भी जरूर बताईयेगा।

नोट: हिन्दी सर (Hindi Sir) ब्लॉग की ऑफिशिअल वेबसाइट hindisir.com हैं। आपसे निवेदन हैं फर्जी वेबसाइटों से बच कर रहे। हमारी वेबसाइट में सीधे आने के लिये Hindisir.com गूगल में लिखें।

0 thoughts on “Zupee App क्या हैं? कैसे Download करें? Zupee App Legit हैं या नही? Zupee App से पैसे कैसे कमाए?”

Leave a Comment