Jio fiber क्या है? कैसे आवेदन करें? कीमत, स्पीड़, प्लान, सभी जानकारी

दोस्तो अगर आप Jio Fiber के बारे में सम्पूर्ण जानकारी लेना चाहते हो तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये हो।

क्युकिं मुझे 2 साल से ज्यादा हो गये हैं Jio Fiber लगवाये हुए। मैने 2 साल पहले जियो Fiber लगवाया था और में इसे अभी तक चला रहा हुं, तो मैं आपको Jio Fiber के बारें बिल्कुल सटीक और सही जानकारी दूंगा।

तो चलिये मैं स्वागत करता हुं आपका HindiSir.com के एक और नये ब्लॉग में।

इस नये ब्लॉग में हम आपको बताएँगे की Jio Giga Fiber क्या हैं और इसके लिये कहां और कैसे आवेदन करें,

आपके गाँव, शहर और कस्बे में ये उपलब्ध (Available) हैं या नही? साथ-साथ इनके Jio Fiber प्लान, Jio Fiber स्पीड़ आदि की जानकारी भी आप हम इस ब्लॉग में देंगे।

तो चलिये चलते हैं और आगे हम आपको बताते हैं की Jio Fiber आखिर हैं क्या?

Jio Fiber क्या हैं?


दोस्तो आप सभी ये तो जानते ही हो Jio क्या हैं? और शायद आप भी Jio की सिम इस्तेमाल करते होंगे।

क्यूंकि जियो अभी अन्य टेलीकॉम कंपनीओं की अपेक्षा सबसे कम कीमत पर हमे High-Speed इंटरनेट दे रहा हैं।

इन्ही कीमत और स्पीड़ को और भी किफायती बनाने के लिये Jio ने Jio Fiber नाम से एक Broadband Connection निकाला हैं, जिसे हम और आप Jio Fiber या Jio GigaFiber कहते हैं। यह एक Broadband कनेक्शन या वाई-फाई हैं।

जो आपके घर या ऑफ़िस में मोबाइल, कंप्यूटर या टैबलेट से कनेक्ट होकर आपको High-Speed इंटरनेट कम दामों में मुहाईया करता हैं।

Jio Fiber कैसे लगवाए या कैसे आवेदन करें?


दोस्तो अगर आप Jio Fiber लगवाने की सोच रहे हो तो आपको ये जानना जरुरी हैं की Jio Fiber कैसे लगवाये? या जियो फाइबर के लिये कहाँ और कैसे आवेदन करें?

तो चलिये हम आपको Step-by-step बताते हैं-

जियो फाइबर लगवाने के लिये या उसके लिये आवेदन करने के लिये आपको Jio की ऑफिशिअल वेबसाइट में जाना होगा।

जैसे ही आप Jio.com पर जाओगे तो आपको उल्टे हाथ की तरफ मेन्यू का बटन दिखेगा आपकों उस पर क्लिक करना है और वहाँ पर आपको बहुत सारे Section दिखाएँगे आपको ‘JioFiber’ नाम से एक मेन्यू ऑप्शन दिखेगा, उसमे आपको क्लिक करना हैं।

(अगर आप कंप्यूटर स्क्रीन में खोलोगे तो आपको मेन्यू का बटन नही दिखेगा, बल्कि सीधे मेन्यू ही दिखेगी)

Jio Fiber पर क्लिक करने के बाद भी आपको बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे, आपको ‘Prepaid’ ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।

‘Prepaid’ पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा और वहां लिखा होगा ‘View Offer Details’ उसमे आप जैसे ही क्लिक करोगे तो उसी पेज में एक Pop-up खुलेगा,

और उसकी मुख्य लाईन में लिखा होगा 30 Days Free Trail Offer’ तथा उसके नीचे 2 प्लान दिये रहेंगे और उन Plans के नीचे ‘BOOK NOW’ का एक बटन दिखेगा आपको उस बटन पर क्लिक करना हैं।

जैसे ही आप ‘Book Now’ बटन पर क्लिक करोगे तो आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जायेगा,
उस पेज में आपकी आपका नाम तथा मोबाइल नंबर डालने के लिये बोला जायेगा,

तथा उसके बाद आपके मोबाइल में OTP आयेगा, तो आपको आपका नाम एवं मोबाइल नम्बर डालकर ‘Generate OTP’ बटन पर क्लिक करना हैं।

जैसे ही आप ‘Generate OTP’ पर Click करोगे, तो आपने जो मोबाइल नम्बर पिछ्ले पेज में डाला था, उसमे संदेश के माध्यम से 6 अंको का OTP आ होगा, उसको OTP को आपको इस पेज में डालना हैं।

जैसे ही आप OTP डालकर ‘Verify’ वाली बटन पर क्लिक करोगे तो आपका मोबाइल नम्बर वेरिफाई हो जायेगा और आपके सामने दूसरा पेज खुल जायेगा।

दूसरा पेज खुलने के बाद आपको उसमे अपना पूरा पता डालना होता हैं। यंहा पर कुछ लोग गलती ये कर देते हैं की जंहा वो रहते हैं वहा का पता नही देते, बल्कि अपने आधारकार्ड का पता दे देते हैं।

तो आपको इस पेज में वही पता भरना हैं जहा आप रहते है। भले आधार कार्ड में वो पता ना भी हो तो, हो सकता हैं आप रेंट से रहते हो, तो पता तो अलग ही रहेगा ना?

तो आपको आपकी Live Location Addresh या Current Addresh इस पेज में भरना हैं।

जैसे ही आप आपका पूरा पता भरते हो, और Book Instalation पर क्लिक करते हो तो आपके सामने नय पेज खुलेगा और वहा पर आपको बताया जायेगा की आपकी लोकेशन में Jio Fiber Available है या नही?

अगर आपकी लोकेशन मे Jio Fiber की सेवायें होंगी तो जियो की टीम के मेम्बर आपको आपके दिये हुए मोबाइल नम्बर पर फोन करेंगे 24 से 48 घण्टे के अन्दर।

और आपसे पूछेंगे की आपने Jio Fiber के लिये आवेदन किया था? आपको चाहिए? आप हां बोलेंगे तो वो आपके घर आयेंगे और Jio Fiber Setup करके चले जायेंगे।

और अगर आपकी लोकेशन में Jio Fiber Unavailable होगा, तो वो बोलेगें हमे छमा करें आदि।

मेरे केस में Jio Fiber मेरी लोकेशन में Available था तो मैने अपने घर में लगवा लिया हैं। और अगर नही होता तो फ़िर में BSNL की तरफ रुख करता।

Jio Fiber के रीचार्ज प्लान?


दोस्तो जब आप Jio Fiber लेते हो तो उसके साथ आपको 1 महिने का रीचार्ज फ़्री में मिलता हैं, वो भी Unlimited और 150 mbps की तेज गति (स्पीड़) वाला।

उसके बाद आपको जियो का सबसे छोटा प्लान डलवा सकते हैं जो कि ₹399 से शुरु होता हैं, जो की आपको 30 mbps की स्पीड़ देता हैं।

नीचे Table में आप Jio Fiber के Monthly प्लान को देख सकते हैं –

  • ₹399 – Unlimited Data – 30/Mbps
  • ₹699 – Unlimited Data – 100/Mbps
  • ₹999 – Unlimited Data – 150/Mbps – (15+ oTT App subscriptions)
  • ₹1499 – Unlimited Data – 300/Mbps – (15+ oTT App subscriptions)
  • ₹2499 – Unlimited Data – 500/Mbps – (15+ oTT App subscriptions)
  • ₹3999 – Unlimited Data – 1/Gbps – (15+ oTT App subscriptions)

Jio Fiber लगवाने के कितने पैसे लगते हैं?


बात करे की Jio Fiber लगवाने के कितने पैसे लगते हैं तो मैं आपको बता दूं दोस्तों, Jio Fiber लगवाने के लिये 2 प्लान हैं, पहला प्लान हैं ₹1500 वाला और दूसरा हैं ₹2500 वाला। ₹1500 वाले में आपको Jio Fiber मिलता हैं और साथ में 150 mbps की स्पीड़ वाला 1 महिने का रीचार्ज भी मिलता हैं।

और दूसरे प्लान में आपको सब कुछ पहले प्लान जैसे ही मिलता हैं, लेकिन उसमे 14+ OTT प्लेटफॉर्म का फ़्री Subscriptions मिलता हैं। और कीमत 2500 होती हैं।

अगर हम बात करे की Jio Fiber लगवाने मे कितने पैसे लगते हैं, तो ये आपके रीचार्ज प्लान के हिसाब से रहेगा। शुरुआत ₹1500 से की जा सकती हैं, मतलब Jio Fiber लगवाने के कम से कम ₹1500 रुपये लगते हैं।

Jio Fiber स्पीड टेस्ट कैसे करें ?

Jio Company 30 Mbps, 100 mbps, 450 mbps और 1 Gbps की इंटरनेट स्पीड का दावा करती हैं,

तो जिओ फाइबर लेने के बाद हमारे मन में भी आता हैं की जिओ फाइबर की स्पीड टेस्ट की जाये, तो अगर आप जिओ फाइबर की स्पीड टेस्ट करना चाहते हो,

Jio Fiber की स्पीड़ टेस्ट करना बहुत आसान हैं, चलिये हम आपको विस्तार से बताते हैं।

तो सबसे पहले आपको Jio Fiber अपने मोबाइल से कनेक्ट करके अपने मोबाइल में गूगल या किसी भी browser से speedtest वेबसाइट को खोलना हैं।

जैसे ही आप वेबसाइट खोलोगे तो वहाँ ‘Go’ का ऑप्शन दिखेगा, आपको उस go पर क्लिक करना हैं। जैसे ही आप गो पर क्लिक करोगे तो 60 सैकेण्ड के अन्दर स्क्रीन में आपकी इंटरनेट स्पीड़ दिख जायेगी।

दोस्तों इस ब्लॉग में हमने आपको विस्तार से जिओ फाइबर के बारे में जानकरी दी हैं कि जिओ फाइबर क्या हैं, जिओ फाइबर के लिए आवेदन कैसे करें ?

इसके प्लान और कीमत के बारे में भी हमने आपको बताया हैं, अगर आपको ये ब्लॉग अच्छा लगा हो तो नीचे हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताइयेगा और आपके कोई सुझाव या सवाल हो तो आप वो भी हमें बता सकते हैं।

0 thoughts on “Jio fiber क्या है? कैसे आवेदन करें? कीमत, स्पीड़, प्लान, सभी जानकारी”

Leave a Comment