नमस्कार दोस्तो! अगर आप Best 5 Laon Apps for Student के बारे में जानना चाहते हो तो आप इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा जरूर पढियेगा।
हमे कभी ना कभी ऐसा वक्त जरूर आता हैं की पैसों की अति आवश्यकता पड़ जाती हैं,
अगर आप एक स्टूडेंट हो तो फ़िर कही-ना-कही इस मौके की संभावना अधिक हो जाती हैं!
और किसी दोस्त, भाई-बन्दू से माँगने पर उसके पास से भी पैसे नही मिलते तो, फ़िर हम Loan Apps की तरफ रुख करते हैं।
Loan App रुख करने के बाद पता चलता हैं, की बहुत से ऐसे Apps हैं, जो सिर्फ हमारी जानकारी हमसे लेते हैं लेकिन लोन नही देते,
इसमे सवाल ये आ जाता हैं कि आखिर भारत में कौन से ऐसे अच्छे ऐप्प हैं जो आसानी से हमे (कर्ज) Loan देते हैं? (Best Loan App In India)
और उसमे में भी स्टूडेंट को कौन से App आसानी से लोन देते हैं? (5 Best Loan App For Student)
Apps से लोन लेने के लिये या आवेदन करने के लिये ये भी जानना जरुरी हैं की दस्तावेज क्या क्या लगते हैं।
Loan Apps से लोन लेने के लिये आवश्यक दस्तावेज!
दोस्तो अगर हम सीधे बैंक से लोन ले या App से, हमे कुछ जरुरी दस्तावेज लोन देने वाली कंपनी को देने होते हैं,
जिसके बाद वो हमारे दस्तावेजों का अवकलन करके हमे बताते हैं की हमे लोन मिलेगा या नही।
इन दस्तावेजों का दिखाना आवश्यक इसलिए हो जाता हैं जिससे कोई भी व्यक्ति धोका-धाडी ना कर पाये। और उसका पुराना रिकॉर्ड एवं क्रेडिट स्कोर चेक किया जा सके,
Loan Apps से अगर आप लोन लेना चाहते हो तो आपके पास ये 2 दस्तावेज तो होने ही चाहिए, पहला हो गया आपका आधार कार्ड तथा दूसरा आपका पैन कार्ड, ये दोनों दस्तावेज़ आपके पास होने ही चाहिए,
अगर आपके पास पैन कार्ड नही हैं, तो फ़िर आपको लोन मिलना मुश्किल ही नही नामुमकिन हैं, क्यूंकि पैन कार्ड के द्वारा ही हमारा Cibil Score पता किया जाता हैं,
Cibil Score क्या हैं? और लोन के लिए क्यों जरुरी हैं ?
दोस्तो मैं आपको बहुत ही साधरण और सरल शब्दों में आपको समझता हूँ, जैसे अगर हमारा व्यहार समाज मे अच्छा रहता हैं, तो सब लोग हमे अच्छा समझते है।
जिससे हमारी वेल्यू अच्छी बनी होती और तों अगर हम कभी भी किसी से कुछ उधार माँगते है तो हमे आसानी से मिल जाता हैं।
अगर आपका लेन-देन सही रहता हैं तो आपकी लोग बिना झिझक के कुछ भी सामान देने को तैयार रहते हैं।
ऐसे ही बैंक में Cibil Score होता हैं, अगर आपका Cibil Score अच्छा हैं, तो बैंक आपको आसानी से लोन दे देती है, और अगर आपका Cibil Score खराब हैं तो फ़िर बैंक आपको लोन नही देती।
जैसे आपने किसी बैंक से या किसी संस्था से लोन लिया और उसे समय पर चुकाते रहें तो बैंक या वह संस्था आपके Cibil Score में हरी झण्डी दिखायेगी और आपका Credit Score अच्छा कर देगी।
लेकिन अगर आपने जो लोन लिया हैं वो समय पर नही चुकाते हो, तो बैंक के पास या उस संस्था के पास अधिकार रहता हैं की वो आपके Cibil Score को कम कर दे।
जिससे दूसरी बैंको को ये पता लग जाये की आप लोन चुकाने में देरी करते हो, और इसका असर आपके ये रहेगा की आपको लोन मिलना मुश्किल हो जायेगा।
इसे हमे Cibil Score या Credit Score कहते हैं। जो की लोन लेते समय सबसे पहले देखा जाता हैं। चलिये अब हम आपको बताते हैं की कौन से वो 5 Best Loan App हैं जो student को आसानी से लोन दे देते हैं!
5 Best लोन App फ़ोर Student (विध्यार्थीओं के लिये 5 सबसे अच्छे लोन ऐप्प)
दोस्तो वैसे तो भारत में बहुत से ऐसे App हैं जो हमे लोन देते हैं, लेकिन हमने कुछ ऐसे ऐप्प आपके लिये लाएं हैं, जिन्हे जायदातर लोग इस्तेमाल करते हैं, या फ़िर ये ऐप्प आसानी से लोन की सुविधा प्रदान करते हैं, वैसे तो बहुत से ऐप्प हैं लेकिन अभी हमने आपको 5 Best Loan App for Student के बारे में बताने वाले हैं –
- 1. Mpocket – दोस्तों अगर आपको आसानी से लोन लेना हैं, तो Mpocket एक बहुत ही अच्छा ऐप्प हैं जो की आपको 500 से 30000 तक का लोन बहुत ही आसानी से दे देता हैं, लेकिन शुरुआत ५०० रूपए से करता हैं, आप जैसे जैसे लोन चुकाते रहोगे वैसे-वैसे आपकी लिमिट बढ़ती जाएगी। लेकिन इसके लिए आपको आपकी स्टूडेंट आईडी या अंकसूची की आवश्यकता पड़ेगी जो की आपको इस ऐप्प में अपलोड करनी पड़ेगी।
- 2. Pocketly – दोस्तों अगर आपको बिना किसी देरी के लोन की जरुरत हैं तो आप Pocketly ऐप्प से लोन ले सकते हो, इसमें आपको 600 रूपये से लेकर 10000 रूपए का लोन ले सकते हो और इसकी अच्छी बात ये हैं कि ये अप्प कोई भी annual fee या joining fee या कोई भी hidden charges नहीं लेता, इसके साथ साथ आपको ये सुविधा भी मिलती हैं की आप due date में अगर पैसे नहीं दे पाएंगे तो आप तारीख को बढ़ा सकते हो।
- 3. Kishht – दोस्तों अगर आपको 5000 रुपए से ज्यादा का लोन लेना हैं तो फिर आप kissht app की तरफ जा सकते हो, इसमें आपको सिर्फ एक ही दिक्कत का सामना करना पढ़ सकता हैं की आपकी fee थोड़ी सी ज्यादा देनी पड़ेगी, लेकिन है मौके में आपकी पैसो की जरुरत पूरी हो सकती हैं, तो आपको थोड़े ज्यादा पैसो की जरुरत हैं तो, आप इस ऐप्प की तरफ जा सकते हो।
- 4. KreditBee – दोस्तों अगर आपको 10 मिनटों के अन्दर 1000 से लेकर 1 लाख रूपए का लोन लेना हैं तो फिर आप KreditBee ऐप्प का रुख कर सकते हो, मेरे बहुत से दोस्त और जान-पहचान के लोग इस ऐप्प का इस्तेमाल कर रहे हैं जो की इस ऐप्प से बहुत खुश हैं, आप चाहो तो इस ऐप्प को डाउनलोड करके देख सकते हो, की आपका कितने का लोन Approve होता हैं।
- 5. MoneyView – दोस्तों अगर आपको 5000 रूपये से लेकर ५ लाख तक का लोन किसी ऐप्प के द्वारा लेना हैं तो वो ऐप्प हैं Money View Loan इस ऐप्प से आप अच्छा खासा लोन बहुत आसानी से ले सकते हैं, लेकिन इसमें ये दिक्कत हैं की इसमें इन हैंड सैलरी 13500 होनी चाहिए अगर आप स्टूडेंट हैं तो फिर आपको थोड़ी दिक्कत आ सकती हैं, लेकिन आप एक बार ट्राय करके जरूर देखिएगा, क्यूंकि कभी कभी मैंने देखा हैं की ये ऐप्प स्टूडेंटों को भी लोन दे देता हैं, और अगर आपको इस ऐप्प ने एक बार लोन दे दिया तो फिर आप धीरे धीरे करके इससे 5 लाख तक का लोन ले सकते हो
दोस्तों आपको ध्यान रखना हैं की ऐप्प कोई सा भी हो वो आपको 2 शर्तो में आपको लोन देगा या तो आपका Credit Score अच्छा हो या फ़िर आपने कही से भी लोन ना लिया हो। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा नही होगा तो कोई भी ऐप्प आपको लोन नही देगा।
क्या Loan Apps हमारी जानकारी (Data) चोरी करते हैं?
दोस्तों शायद आपको पता नही होगी, क्यूंकि ये अन्दर की बात हैं, कि हमारी और आपकी व्यक्तिगत जानकारी की कीमत बहुत ज्यादा हैं,
ऐसी बहुत सी वेबसाइट हैं जहा पर हमारी और आपकी व्यक्तिगत जानकारी बेची जा सकती हैं,
और बहुत से ऐप्प ऐसा करते भी हैं, ज्यादातर चीन (China) के ऐप्प हमारा डाटा या जानकारी चोरी करते है और उसे ब्लैक मार्केट में बेच देते हैं।
जिसके बाद फ्रॉड करने वाले हमको कॉल करके, ईनाम जीतने की बोलते है, कही लोटरी की बोलते, कभी हमसे OTP माँगते हैं या फ़िर हमारा मोबाइल हैक करने की कोशिश करते हैं।
इसलिए किसी भी लोन ऐप्प को डाउनलोड करने से पहले उसके बारे में थोडा सा जान ले और अगर कोई चीन का ऐप्प है तो उसको बिल्कुल भी डाउनलोड ना करें।
ऐसे ऐप्प हमारा व्यक्तिगत डाटा किसी भी फ्रॉड करने वाले के साथ साझा कर सकते हैं।
अगर लोन समय पर नही चुकाया तो क्या होगा?
दोस्तो अगर आप किसी Loan App से लोन ले रहे हो तो फ़िर पूरी कोशिश करें की वो लोन आप समय पर चुका दे,
अगर समय पर आपके पास पैसे नही हैं तो आप अपने किसी दोस्त से लेकर Loan App से लिया हुआ लोन चुका दे।
लेकिन अगर आपके दोस्त से भी आपको पैसे नही मिलते है या फ़िर और कही से पैसे की व्यवस्था नही हो पाती हैं, और आप समय पर अपना लोन नही चुका पाते हो तो फ़िर क्या होगा?
सबसे पहला तो ये होगा की जिस ऐप्प से आपने लोन लिया हैं, वो प्रतिदिन के हिसाब से हर दिन Penalty लगाते जायेगा। और आपका लोन का पैसा बढ़ता जायेगा,
दूसरी चीज़ ये होगी की आपका जो Cibil Score हैं वो कम होता जायेगा, जिससे आपको भविष्य में लोन लेने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं।
और तीसरी चीज़ ये होगी की जिन ऐप्प से आपने लोन लिया हैं, तो लोन ना चुकाने पर वो फ़िर आपको प्रतिदिन फोन करेंगे, जिससे आप परेशान हो जाओगे।
तो आपको पूरी कोशिश करना हैं कि आपका लोन समय पर चुकता रहे, भले दूसरे दिन आप फ़िर से लोन ले लो।
तो दोस्तों हमे उम्मीद हैं आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी, अगर आ रही हैं तो आप इसके नीचे कमेंट कर सकते हैं और अगर आपका कोई सुझाव हैं तो वो भी आप हमारे साथ साझा कर सकते हो।
buy generic amoxil online – combivent ca buy generic combivent online