Hindi Sir https://hindisir.com/ Techy Stuff and Much More Thu, 22 Dec 2022 07:51:17 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.4.3 https://hindisir.com/wp-content/uploads/2022/10/cropped-HindiSir-1-2-32x32.png Hindi Sir https://hindisir.com/ 32 32 214645689 LAPTOP या COMPUTER में फिंगर प्रिंट लॉक-अनलॉक कैसे लगाए ? FINGER से LAPTOP या COMPUTER को अनलॉक करने का सबसे आसान तरीका! https://hindisir.com/laptop-me-finger-lock-kaise-lagaye/ https://hindisir.com/laptop-me-finger-lock-kaise-lagaye/#respond Thu, 22 Dec 2022 07:10:20 +0000 https://hindisir.com/?p=356 नमस्कार दोस्तों! स्वागत हैं आपका Hindi Sir ब्लॉग के एक ओर नयी पोस्ट में, इस पोस्ट में हम आपको बहुत ही आसान एवं सरल भाषा में बताएँगे की आप अपने Laptop या Computer में मोबाइल की तरह ही FingerPrint लॉक कैसे लगाए या मोबाइल की तरह Fingerprint से अपने Laptop या Computer को अनलॉक कैसे ... Read more

The post LAPTOP या COMPUTER में फिंगर प्रिंट लॉक-अनलॉक कैसे लगाए ? FINGER से LAPTOP या COMPUTER को अनलॉक करने का सबसे आसान तरीका! appeared first on Hindi Sir.

]]>
नमस्कार दोस्तों! स्वागत हैं आपका Hindi Sir ब्लॉग के एक ओर नयी पोस्ट में, इस पोस्ट में हम आपको बहुत ही आसान एवं सरल भाषा में बताएँगे की आप अपने Laptop या Computer में मोबाइल की तरह ही FingerPrint लॉक कैसे लगाए या मोबाइल की तरह Fingerprint से अपने Laptop या Computer को अनलॉक कैसे करें या उसका लॉक कैसे खोले,

दोस्तों HindiSir.com के इस आर्टिकल से आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा, इसलिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ियेगा, हमारी वेबसाइट में आते रहिएगा और हमेशा सीखते रहियेगा, सीखना कभी बंद मत कीजियेगा,

तो चलिए समझते हैं की आप LAPTOP या COMPUTER में फिंगर प्रिंट लॉक कैसे लगा सकते हैं, और उसे अपने मोबाइल से अनलॉक कर सकते हैं।

दोस्तों किसी भी लैपटॉप या कंप्यूटर में लगभग ६ से ज्यादा या ६ ऐसे तरीके होते हैं जिनसे हम अपने लैपटॉप या कंप्यूटर को अनलॉक कर सकते हैं,

हम उन ६ तरीको की बात आगे पोस्ट में करेंगे, पर अभी उसमे से एक तरीका हैं फिंगर प्रिंट से अनलॉक करने का तो उसके बारे में हम आपको डिटेल में बताते हैं,

अपने मोबाइल में FINGER से LAPTOP या COMPUTER को अनलॉक कैसे करें ?

दोस्तों स्वाभाविक सी बात हैं अगर अपना लैपटॉप या कंप्यूटर मोबाइल से और फिंगर प्रिंट से अनलॉक करना हैं तो आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर और मोबाइल होना चाहिए, उसके साथ – साथ आपको इंटरनेट की भी आवश्यकता भी पड़ेगी।

जब भी आप अपने मोबाइल से और उसके फिंगरप्रिंट स्कैनर से अपने लैपटॉप या कंप्यूटर का लॉक खोलने वाली Process करोगे तो आपके पास ये सब चीज़े होनी ही चाहिए, अब उसके बाद,

आपको यह App या सॉफ्टवेयर अपने मोबाइल में Download करना हैं, तथा दूसरा सॉफ्टवेयर अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में Download करना हैं।

याद रहे मोबाइल के लिए App एवं लैपटॉप और कम्प्यूटर के लिए सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना हैं, मतलब की एक ऐप्प मोबाइल में Install रहना चाहिए तथा एक सॉफ्टवेयर अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में Install रहना चाहिए।

  • मोबाइल के लिए App यहाँ से डाउनलोड करें – Click Here
  • लैपटॉप या कंप्यूटर के लिए यहाँ से डाउनलोड करें – Click Here (कमेंट करें)

जैसे ही आप मोबाइल के लिए तथा कंप्यूटर व लैपटॉप के लिए दोनों ही ऐप्प या सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर लोगे तो आपको आगे की प्रक्रिया पूरी करनी होगी, तभी आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर को अपने मोबाइल के फिंगरप्रिंट से अनलॉक कर पाओगे,

नोट: अपने उसी मोबाइल के हॉट-स्पॉट या वाईफाई से लैपटॉप या कंप्यूटर को कनेक्ट करें, जिस मोबाइल से आप उसे फिंगर प्रिंट से खोलना चाहते हो।

दोस्तों मोबाइल Finger Print से कंप्यूटर या लैपटॉप को अनलॉक करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में Remote FingerPrint Scanner ऐप्प खोल लेना हैं,

और उसके बाद आपको उलटे हाथ की तरफ ऐप्प की मेनू दिखेगी उसमे आपको Scan पर क्लिक करना हैं, जिससे स्कैन होने के बाद आपका लैपटॉप या कंप्यूटर मोबाइल से कनेक्ट हो जाये,

मोबाइल में ऐप्प से कंप्यूटर या लैपटॉप Scan/Pair करने के भी ३ तरीके हैं –

  • 1. By Bluetooth
  • 2. By IP (IP Address)
  • 3. By Scanning

पहला तरीका हैं की आप bluetooth से अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को स्कैन कर सकते हो, दूसरा तरीका हैं की आप IP से कंप्यूटर को स्कैन कर सकते हो तथा तीसरा तरीका यह हैं की आप नार्मल स्कैनिंग कर सकते हो,

और मेरे हिसाब से नार्मल स्कैनिंग ही सही हैं, अगर हा नार्मल स्कैनिंग में दिक्कत आ रही हैं तो आप फिर ऊपर के दो तरीको को कंप्यूटर या लैपटॉप स्कैन करने के लिए प्रयोग कर सकते हो,

लेकिन Scan करते समय या ध्यान रहे की आपको आपके लैपटॉप या कंप्यूटर की लॉक स्क्रीन खोलके रखना हैं, मलतब जब हम लैपटॉप या कंप्यूटर चालू करते हैं,

उसके बाद जो हमें पासवर्ड डालने के लिए बोला जाता हैं, वही वाली लॉक स्क्रीन के समय आपको आपके मोबाइल में Finger Print ऐप्प से स्कैन करना हैं,

स्कैन करने के बाद आपको आपके कंप्यूटर या लैपटॉप का नाम नज़र आएगा तो उसमे आपको क्लिक करके सेव कर देना हैं,

जैसे ही आप Save पर क्लिक करके save करेंगे तो आपका लैपटॉप या कंप्यूटर Remote FingerPrint Scanner ऐप्प के My Account सेक्शन में आ जायेगा या सुरक्षित हो जायेगा,

इसके बाद फिर आपको Remote FingerPrint Scanner ऐप्प में My Account में जाना हैं, तथा वहां पर आपके कंप्यूटर का नाम आपको नज़र आएगा, उसके बगल में तीन बिंदु दिखेंगे,

आपको उन तीन बिंदु पर क्लिक करना हैं, जैसे ही आप उन तीन बिन्दुओं पर क्लिक करोगे तो आपको Add Account का ऑप्शन दिखेगा, आपको उस पर क्लिक करना हैं,

क्लिक करने के बाद वो आपके कंप्यूटर का नाम या यूजर नाम मांगेगा, तो आपको जो आपकी लैपटॉप या कंप्यूटर की लॉक स्क्रीन में जो नाम दिख रहा हैं वो लिख देना हैं,

तथा पॉसवर्ड की जगह आपको आपके लैपटॉप या कंप्यूटर का असली पासवर्ड डालकर अपना अकाउंट ADD कर लेना हैं,

आपको अपना अकाउंट ADD करने के बाद अब Unlock वाले सेक्शन में जाना हैं, वहां पर आपको अपना लैपटॉप या कंप्यूटर अनलॉक करने के लिए फिंगर प्रिंट मांगेगा,

तो जैसे ही आप अपना Finger Print अपने मोबाइल में लगाओगे तो आपका लैपटॉप या कंप्यूटर अनलॉक हो जायेगा।

और फिर आप कभी भी अपने मोबाइल में इंस्टॉल Remote FingerPrint Scanner ऐप्प की मदद से सिर्फ एक क्लिक से अपना लैपटॉप या कंप्यूटर अनलॉक कर सकते हो।

दोस्तों बस आपको आपका कंप्यूटर या लैपटॉप स्कैन करने की देर हैं और ये प्रक्रिया बहुत ही आसानी से पूर्ण हो जाएगी,

अब आगे में आपको बताता हूँ की ६ से ज्यादा या ६ ऐसे तरीके होते हैं जिनसे हम अपने लैपटॉप या कंप्यूटर को अनलॉक कर सकते हैं या कितने तरह के या कितने लॉक हम अपने कंप्यूटर में लगा सकते हैं,

कितने तरह के लॉक कंप्यूटर या लैपटॉप में होते है?

दोस्तों हो सकता हैं की जितने तरह के लॉक में आपको बताऊ, आगे चलके भविष्य में उससे ज्यादा लॉक बन जाये,

लेकिन अभी मुझे जितने पता हैं मेरी जानकारी के हिसाब से उतने में आपको बता देता हूँ, तो मेरी जानकारी के हिसाब से हम अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में ६ तरह के लॉक लगा सकते हैं,

और यह इस बात पर भी निर्भर करता हैं की आपका लैपटॉप या कंप्यूटर कितना उत्तम या उसमे कितने फीचर्स दिए गए हैं , कुछ लैपटॉप और कंप्यूटर सस्ते होते हैं, तो उनमे बहुत ही काम फीचर्स तथा १-2 लॉक के ऑप्शन ही रहते हैं,

लेकिन दूसरी तरफ कुछ लैपटॉप या कंप्यूटर बहुत ही अच्छे होते हैं तो उनमे फीचर्स और लॉक के ऑप्शन ज्यादा दिए होते हैं, जरुरी नहीं की आपका लैपटॉप अगर सस्ता हैं तो आपको उसमे अच्छे फीचर्स या लॉक नहीं मिलेंगे,

अगर नहीं भी मिलेंगे तो भी आप HindiSir.com वेबसाइट में आकर सीख सकते हो की कैसे और क्या आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Improve करना हैं

यह ६ तरह के लॉक हम अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में लगा सकते हैं –

  1. PIN
  2. Passward
  3. Secuirty Key
  4. Picture Passward
  5. Facial Recognition
  6. Fingerprint Recognition

ये ६ तरह के लॉक अमूमन लैपटॉप या कंप्यूटर में दिए जाते हैं, और आज हमने इस पोस्ट Fingerprint Recognition लॉक अपने कंप्यूटर में कैसे लगाए ये जाना हैं।

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं, और अगर आपका कोई सुझाव हियँ तो वो भी आप हमारे साथ शेयर कर सकते हैं।

NOTE : हमारी ऑफिसियल वेबसाइट Hindisir.com हैं, फ़र्ज़ी वेबसाइटो से बचकर रहे, तथा हमारी वेबसाइट में सीधे आने के लिए Hindisir.com गूगल पर सर्च करे, जो पहली वेबसाइट होगी वो ही हमारी ऑफिसियल वेबसाइट हैं।

The post LAPTOP या COMPUTER में फिंगर प्रिंट लॉक-अनलॉक कैसे लगाए ? FINGER से LAPTOP या COMPUTER को अनलॉक करने का सबसे आसान तरीका! appeared first on Hindi Sir.

]]>
https://hindisir.com/laptop-me-finger-lock-kaise-lagaye/feed/ 0 356
फ्री E-Pan Card कैसे बनाये आधार कार्ड से | e pan card kaise banaye aadhar se | Instant E-pan card Apply Online and download https://hindisir.com/e-pan-card-kaise-banaye-aadhar-se/ https://hindisir.com/e-pan-card-kaise-banaye-aadhar-se/#comments Tue, 08 Nov 2022 15:24:42 +0000 https://hindisir.com/?p=292 नमस्कार दोस्तों! आज की ऑनलाइन दुनिया में हर कोई चाहता हैं, की उसका काम आसानी से ऑनलाइन घर बैठे ही हो जाये, तो इसलिए ही आपकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए, हम आपको इस पोस्ट में बतायेंगे की घर बैठे फ्री में ई-पैन कार्ड कैसे बनाये आधार कार्ड से (e pan card kaise banaye ... Read more

The post फ्री E-Pan Card कैसे बनाये आधार कार्ड से | e pan card kaise banaye aadhar se | Instant E-pan card Apply Online and download appeared first on Hindi Sir.

]]>
नमस्कार दोस्तों! आज की ऑनलाइन दुनिया में हर कोई चाहता हैं, की उसका काम आसानी से ऑनलाइन घर बैठे ही हो जाये, तो इसलिए ही आपकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए, हम आपको इस पोस्ट में बतायेंगे की घर बैठे फ्री में ई-पैन कार्ड कैसे बनाये आधार कार्ड से (e pan card kaise banaye aadhar se)

अगर आप जानना चाहते हो या फिर आप खुद का पैन कार्ड बनाना चाहते हो, खुद से ही, तो इस पोस्ट में हम आपको सम्पूर्ण जानकारी देंगे की आप कैसे क्या करना हैं,

देखो दोस्तों अगर आप घर बैठे ही फ्री में ई-पैन कार्ड बनाना चाहते हो तो उसके लिए कुछ शर्ते हैं, जैसे की आपके आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए, जो की आपका ओ-टी-पी ई-केवाईसी में लगेगा,

अगर मोबाइल नंबर लिंक नहीं हैं, तो फिर आपका ई-पैन कार्ड बनना मुश्किल हैं, क्यूँकि बिना ओ-टी-पी के आपका आवेदन आगे ही नहीं बढ़ेगा,

तो पहला काम आपको यही करना हैं या फिर देखना हैं की आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक हो, अगर लिंक नहीं हैं तो आप लिंक करवा भी सकते हो, 3-4 दिन में आधार कार्ड मोबाइल से लिंक हो जाता हैं।

अब ये तो हो गयी मोबाइल नंबर लिंक की बात, इसकी दूसरी शर्त ये हैं की आपकी उम्र १८ वर्ष या फिर उससे अधिक होनी चाहिए, अगर आपकी उम्र १८ वर्ष या उससे कम हैं तो फिर आपको इंतज़ार करना पड़ेगा,

क्यूंकि ऑनलाइन घर बैठे फ्री में ई-पैन कार्ड बनवाने के लिए आपको ये दो चीज़े चाहिए ही होंगी, मोबाइल नंबर आधार से लिंक हो तथा आपकी उम्र १८ वर्ष या फिर उससे अधिक हो, तब ही आपका ऑनलाइन घर बैठे पैन कार्ड बन सकता हैं,

नोट: दोस्तों ये बात हमेशा याद रखना की ऑनलाइन ई-पैन कार्ड बनाने में कोई भी पैसा नहीं लगता, ई-पैन कार्ड आप फ्री में बना सकते हो, और इसकी मान्यता में भी कोई कमी नहीं आती, यह पैन कार्ड के सारे अधिकार सुरक्षित रखता हैं। आप इसे डाउनलोड करके कही भी इस्तेमाल कर सकते हो। 

E-Pan card क्या हैं? (Instant E-pan card)

दोस्तों अगर आपने कभी किसी ऐप्प से या बैंक से लोन लिया होगा तो आपको शायद पता होगा की pan card क्या हैं ?

अगर पता हैं तो अच्छी बात हैं और नहीं पता तो में आपको बता दूँ, की pan card का मतलब या फुल फॉर्म permanent account number हैं,

जो की भारत सरकार के आयकर विभाग द्वारा प्रत्येक व्यक्ति जो भी इसके लिए आवेदन करता हैं या फिर कम्पनी को प्रदान किया जाता हैं,

जिससे की आयकर विभाग हमारी आय या व्यय की गणना कर सके या फिर टैक्स की गणना कर सके आदि, अगर आप पैसों का लेन देन करते हो या फिर व्यापारी हो तो फिर आपके लिए पैन कार्ड अति आवश्यक हो जाता हैं,

पहले पैन कार्ड के लिए हफ्ते या फिर कभी-कभी महीने भर भी इंतज़ार करना पड़ता था, २०१८ में मेरा खुद का पैन कार्ड आने में १ महीने से ज्यादा का समय लगा था,

तो इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए हमारी भारत सरकार ने अब ऐसा कर दिया हैं की आप income tax की official website से instant E-pan card के लिए अपने आधार कार्ड की सहायता से आवेदन कर सकते हो?

और कुछ ही समय में अपना E-pan card डाउनलोड कर सकते हो, और ये आपकी ईमेल में भी भेज दिया जायेगा,

इसे E-pan card इसलिए बोलते हैं क्यूँकि ये आपके पास इ फॉर्मेट में आएगा जैसे की ईमेल द्वारा या फिर PDF डाउनलोड करने का विकल्प आएगा,

ध्यान रहे यह E-pan card हैं, इसलिए यह आपके पास पोस्ट ऑफिस या कोरिअर के माध्यम से physical card नहीं आएगा,

आपको E-pan card डाउनलोड करने के बाद उसकी फोटोकॉपी या PVC कार्ड बनवाके रखना पड़ेगा। और दोस्तों इसका नाम सिर्फ E-pan card हैं लेकिन ये काम पूरे pan card जैसे ही आएगा।

मुझे उम्मीद हैं यहाँ तक आपको हमारी ये पोस्ट समझ आयी होगी और अच्छी भी लगी होगी, अगर अच्छी लगी हो तो आगे भी पढ़ते जाइये,

अब आगे हम आपको बताने वाले हैं की आप कैसे E-Pan card के लिए कैसे apply करें। (Instant E-pan card) और कैसे उसे जल्दी से जल्दी डाउनलोड करे,

E-Pan card के लिए कैसे apply करें। (Instant E-pan card)

जैसा की हमें पता हैं की E-Pan card के लिए हमारे पास आधार कार्ड की जानकारी होनी चाहिए और मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए,

तो आवेदन करने से पहले आपको आपका आधार कार्ड अपने पास रख लेना हैं, उसके बाद हमें घर बैठे या कही से भी ऑनलाइन Pan card के लिए apply करना हैं,

तो सबसे पहले हमें income tax की ऑफिशल वेबसाइट में जाना होगा, जो की हैं – www.incometax.gov.in जब आप इस लिंक में चले जाओगे तो फिर आपको हमारे द्वारा निचे बताये गए निर्देशों का पालन करना हैं –

  • step 1st :- पहला काम आपका यही रहेगा की आपको भारत सरकार की आयकर विभाग की ऑफिशल वेबसाइट में जाना होगा जो की www.incometax.gov.in हैं। यह इनकम टैक्स की ऑफिशल वेबसाइट हैं, आपको इसके अलावा दूसरी fake वेबसाइटो से बच के रहना हैं।

  • step 2nd :- इनकम टैक्स की ऑफिशल वेबसाइट में जाने के बाद आपको उलटे हाथ की तरफ ‘Instant e-pan’ का सेक्शन मिलेगा आपको उसमे क्लिक करना हैं। क्लिक करने के बाद आप नये पेज e-pan में पहुंच जायेंगे,

  • step 3rd :- आप जैसे ही e-pan पेज में आएंगे तो वहां आपको दो ऑप्शन दिखेंगे पहला ‘get new e-pan’ और दूसरा check status/download pan तो आपको ‘get new e-pan’ में क्लिक करना हैं, जिससे आप आगे नए जानकारी भर सके।

  • step 4th :- जैसे ही आप ‘get new e-pan’ में क्लिक करेंगे तो आपको अपना 12 अंको का आधार कार्ड नंबर डालने को कहा जायेगा, तो आपको अपना आधार कार्ड नंबर वहां डालना हैं, जिसके बाद आपको confirm के box में टिक भी करना हैं, और उसके बाद आपको continue में क्लिक करना हैं।

  • step 5th :- जैसे ही आप continue में क्लिक करोगे तो आपको OTP Validation की स्क्रीन खुलेगी आपको उसमे निचे दिए गए check box में टिक करना हैं और फिर continue पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना हैं,

  • step 6th :- यहाँ पर आपको OTP डालने को कहा जायेगा जिसके बाद आपको आगे बढ़ने की अनुमति मिलेगी, और OTP आपके उस मोबाइल नंबर पर आपको प्राप्त होगा जो आपके आधार से लिंक होगा, चाहे वो मोबाइल नंबर आपका हो या फिर आपके माता-पिता का। तो आपको यंहा पर ओ-टी-पी डालना हैं।और फिर Continue की बटन पर क्लिक करना हैं।

step 7th :- और इसके बाद आपको आपकी आधार व e-kyc की जानकारी दिखेगी, जो की मैंने सुरक्षा की द्रष्टि से छुपा दिया हैं, अगर आप 18 वर्ष से कम आयु के हो तो आपको इसी पेज में दिख जायेगा और आप आगे नहीं बढ़ पाओगे, और अगर आप 18 वर्ष या उससे अधिक वर्ष के हो तो फिर आपको check box में टिक करना हैं।

हिंदी सर

ये सब करने के बाद आपके मोबाइल नंबर में संदेश के माध्यम से आपको बता दिया जायेगा की आपने इसके लिए आवेदन दिया हैं, और ये सब करने के १० से ३० मिनटों के बाद आप आपके पैन कार्ड को आसानी से डाउनलोड भी कर सकते हो, और उसे इस्तेमाल कर सकते हो,

– यह भी पढ़े –

विद्यार्थी के लिये 5 सबसे अच्छे लोन ऐप्प। 5 Best Loan App For Students

Zupee App क्या हैं? कैसे Download करें? Zupee App Legit हैं या नही? Zupee App से पैसे कैसे कमाए?

Jio Fiber क्या है? कैसे आवेदन करें? कीमत, स्पीड़, प्लान, सभी जानकारी

चलिए हम आपको बताते हैं की कैसे करे E-Pan card डाउनलोड वो भी २ मिनट के अन्दर।

E-Pan card डाउनलोड (download E-Pan card)

दोस्तों अगर आपने नए E-Pan card के लिए Apply कर दिया और अब आप जानना चाहते हो की E-Pan card कैसे download करें,

तो आगे हम आपको शुरू से सम्पूर्ण जानकारी देंगे की कैसे आपको E-Pan card डाउनलोड करना हैं,

और इसे भी हम step-by-step आपको बताएँगे, तो इसका भी पहला स्टेप हैं की आपको इनकम टैक्स की ऑफिशल वेबसाइट में जाना हैं, निचे दिए गए स्टेप को ध्यान से पढ़े –

  • step 1st :- आपको आयकर विभाग की ऑफिशल वेबसाइट में आ जाना जो की हैं www.incometax.gov.in इस वेबसाइट में आने के बाद आपको ‘Instant e-pan’ के ऑप्शन में क्लिक करना हैं,

step 2nd :-Instant e-pan ‘ में क्लिक करने के बाद आपको दो ऑप्शन दिखेंगे तो आपको check status/download PAN के ऑप्शन में Continue पर क्लिक कर देना, इसके बाद आप अगली स्क्रीन में पहुंच जाओगे ,

step 3rd :- आपको यहाँ पर आपका 12 अंको का आधार कार्ड नंबर डालना होगा, क्यूंकि आधार कार्ड के द्वारा ही आपका पैन कार्ड बनाया गया हैं, मैंने यंहा पर demo purpase के लिए ”१२३४ 5678 9123” डाला हैं, जिससे आपको आसानी से समझ आ सके।

step 4th :- आधार कार्ड नंबर डालने के बाद आपको अपने मोबाइल में आया हुआ OTP डालना होगा, जो की उस मोबाइल नंबर में जायेगा जो आधार कार्ड से लिंक हैं, तो आपको इसमें valid OTP डालना हैं, और continue पर क्लिक करना हैं। जिससे आगे की प्रक्रिया पूरी की जा सके।

step 5th :- जैसे ही आप OTP डालोगे तो आपके सामने निचे दी गयी स्क्रीन खुलेगी और सीधे हाथ की तरफ ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने की बटन दिख जाएगी तो आपको उसमे क्लिक करना हैं और अपना E-Pan card डाउनलोड कर लेना हैं।

जब आप आपका E-Pan card डाउनलोड कर लोगे तो आपको उसमे एक ऐसी दिक्कत आती हैं, जिससे आप शायद थोड़ी देर में बहुत परेशान हो सकते हो, और वो दिक्कत हैं की आपका E-Pan card एक पासवर्ड के साथ आता हैं मतलब आपका E-Pan card लॉक रहता हैं,

जब आप E-Pan card खोलोगे तो वो पासवर्ड मांगेगा, तो आपको क्या करना हैं की आपकी जो जन्म तारिख हैं (DOB) उसे उस पासवर्ड के रूप में लिखना हैं, मतलब की आपको आपकी Date of birth वहां डालना हैं, और उसका फॉर्मेट रहेगा ”DDMMYYYY” मतलब पहले दिनाँक उसके बाद महीना और फिर उसके बाद आपके जन्म का साल तथा याद रहे की पासवर्ड डालते समय आपको कोई भी स्पेस नहीं देनी हैं,

मैं आपको उदाहरण देकर समझाता हूँ, जैसे मान लेते हैं की आपकी जन्म तारीख 01 जनवरी 2001 हैं मतलब ०१/०१/2001 हैं, तो आपका E-Pan card का पासवर्ड ”01012001” रहेगा, आपको कोई भी स्पेस इस्तेमाल नहीं करनी हैं, और न ही कुछ दूसरे स्पेशल करेक्टर इस्तेमाल करना हैं, और आपका E-Pan card खुल जायेगा आप इसे प्रिंट करवा सकते हो।

मुझे उम्मीद हैं आपको ये instant E-Pan card कैसे बनाये या कैसे आवेदन करें ये समझ आ गया होगा और आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी भी लगी होगी, अगर अच्छी लगी हो तो निचे आप कमेंट कर सकते हो या फिर कोई सुझाव हमें देना चाहते हो तो वो भी आप हमें निचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हो, धन्यवाद!

The post फ्री E-Pan Card कैसे बनाये आधार कार्ड से | e pan card kaise banaye aadhar se | Instant E-pan card Apply Online and download appeared first on Hindi Sir.

]]>
https://hindisir.com/e-pan-card-kaise-banaye-aadhar-se/feed/ 1 292
Vyapar App क्या हैं ? कैसे इस्तेमाल करें? आदि सम्पूर्ण जानकारी! https://hindisir.com/vyapar-app-kya-hai/ https://hindisir.com/vyapar-app-kya-hai/#respond Sat, 05 Nov 2022 16:34:38 +0000 https://hindisir.com/?p=244 नमस्कार दोस्तों, इस पोस्ट में हम आपकी बताएँगे की Vyapar App क्या हैं? Vyapar App कैसे डाउनलोड करें? और कैसे इस्तेमाल करें? आदि सम्पूर्ण जानकारी हम आपको देंगे, तो अगर आपको जानना हैं की Vyapar App क्या हैं? तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये हो? जैसे की इस ऐप्प के नाम से पता चल ... Read more

The post Vyapar App क्या हैं ? कैसे इस्तेमाल करें? आदि सम्पूर्ण जानकारी! appeared first on Hindi Sir.

]]>
नमस्कार दोस्तों, इस पोस्ट में हम आपकी बताएँगे की Vyapar App क्या हैं? Vyapar App कैसे डाउनलोड करें? और कैसे इस्तेमाल करें? आदि सम्पूर्ण जानकारी हम आपको देंगे,

तो अगर आपको जानना हैं की Vyapar App क्या हैं? तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये हो?

जैसे की इस ऐप्प के नाम से पता चल रहा हैं की यह ऐप्प व्यापार में सहायता के लिए हैं, अब कैसी सहायता या यह ऐप्प क्या हैं ये हम आगे आपको बताएँगे,

अगर आप एक व्यापारी हैं, या कोई छोटे – मोटे दुकानदार या किराना दुकान के मालिक, या फिर आप कोई डिजिटल एजेंसी के मालिक हो या फिर अगर आपकी कोई रिटेल सामान की कंपनी भी हैं तो ये ऐप्प आपको बहुत मदद कर सकती हैं।

इसके इस्तेमाल से आप आपके व्यापर के बहुत से काम आसानी से कर सकते हो।

तो चलिए आगे हम आपको विस्तार से बताते हैं की Vyapar App क्या हैं ?

vyapar App क्या हैं ?

मित्रों में आपको बहुत ही सरल भाषा में तथा सरल उदाहरण में आपको बताने की कोशिश करूँगा की vyapar App क्या हैं ? तो आपको ध्यान से इस पोस्ट को पढ़ना हैं,

मान लीजिये आप एक व्यापारी, होलसेलर या बिजनेसमैन हैं, और आप आपकी दुकान का सामान बेचते हो, तो क्या होता हैं हमें सभी चीज़ो का हिसाब रखना होता हैं,

कि कितना सामान बिका, कितना हमने खरीदा, कितना पैसा आया, कितना गया आदि चीज़े हमें ध्यान में रखनी होती हैं, अगर कोई ग्राहक हमसे कोटेशन मांगता हैं तो हमें वो भी देना पड़ता हैं,

और हम क्या करते हैं की पुराने ज़माने जैसे डायरी में सब हिसाब-किताब रखते हैं, बिल भी हम कॉपी में ही बनाते हैं, जिसमे हमें ज्यादा मेहनत करनी पड़ती हैं,

लेकिन Vyapar App क्या करता हैं की, अगर आपको आपके ग्राहकों का हिसाब रखना हैं तो आप उसमे उन्हें जोड़ सकते हो, उनके नाम का खाता बना सकते हो,

अगर किसी ग्राहक का उधार हैं तो उसे व्हाट्सप्प से रिमाइंडर भेज सकते हो, आपका कोई ग्राहक आपसे कोटेशन मांगता हैं तो आप Vyapar App में उसे भी बना सकते हो,

साथ ही आपके प्रोडक्ट्स या सर्विसेस जो भी हैं आप उन्हें जोड़ के इसमें ऑनलाइन स्टोर भी बना सकते हो, ऐसे ही बहुत से फीचर्स Vyapar App आपको प्रदान करता हैं,

और आगे इन सभी की हम विस्तार से बात करेंगे, तो इन सब चीज़ो को देखकर हम बोल सकते हैं की Vyapar App एक ऐसा सॉफ्टवेयर और ऐप्प हैं जो हमें हमारे व्यापार में बिलिंग कार्यों में सहायता करता हैं,

मतलब Vyapar App एक बिलिंग सॉफ्टवेयर या बिलिंग ऐप्प हैं।

अब हम आगे बात करते हैं की Vyapar कैसे डाउनलोड करें?

Vyapar App कैसे डाउनलोड करें?

दोस्तों अगर हमें App डाउनलोड करना होता हैं तो इसके दो तरीके हैं पहला तरीका हैं की सीधे गूगल पर जाओ और उस app का नाम लिख दो,

तो वो app आपके सर्च रिजल्ट में आ जायेगा और दूसरा तरीका यह हैं की Play Store में जाओ और उस अप्प का वंहा नाम सर्च करो, सीधा और सिंपल हैं,

लेकिन इन दोनों में भी फर्क हैं, अगर आप गूगल से सीधे कोई app डाउनलोड करते हो, तो हो सकता हैं की वह असली ऐप्प का Crack Verson हो,

तो आपको कोई भी ऐप्प डाउनलोड करना हो तो आप प्ले स्टोर में उसका नाम सर्च कीजिये, वह ऐप्प आपके सामने आ जायेगा,

अगर आप vyapar app भी डाउनलोड करना चाहते हो तो आपको प्ले स्टोर में जाकर ‘VYAPAR APP’ लिखना हैं, और उसे डाउनलोड कर लेना हैं,

कभी-कभी क्या होता हैं कुछ ऐप्प प्ले स्टोर में उपलब्ध नहीं रहते तो फिर आप उन्हें गूगल से डाउनलोड कर सकते हो।

यह भी पढ़े

Vyapar App में कौन-कौन से फीचर्स हैं?

दोस्तों अगर आप जानना चाहते हो या हम आपको बताये की Vyapar app में कितने फीचर्स हैं,

तो फिर आप इस पोस्ट को आगे पढ़ते रहिये, बात करे Vyapar App के फीचर्स की तो इसके फीचर्स बहुत सारे हैं और बहुत काम के फीचर्स भी हैं,

जैसे की कोटेशन बनाना, पार्टी की डिटेल जोड़ना, इनवॉइस तैयार करना, सेल्स रिकॉर्ड रखना, खरीदी रिकॉर्ड रखना, ऑनलाइन स्टोर फीचर, व्हाट्सप्प रिमाइंडर फीचर, पेमेंट इन और पेमेंट आउट फीचर्स आदि Vyapar App के मुख्य फीचर्स हैं, इस ऐप्प में आप आपका लेन देन का backup करके भी रख सकते हो,

जिससे आपका हिसाब सुरक्षित रहे, साथ ही इसका एक मजेदार फीचर ये हैं की, आप आपकी प्रोडक्ट्स या सर्विसेज की ऑनलाइन स्टोर बना सकते हो इनके ऐप्प में ही, Vyapar App में वे सभी फीचर्स उपलब्ध हैं, जो की हर किसी व्यापार को सरल और सफल बनाने में चाहिए होते हैं।

आपकी सरलता को ध्यान में रखते हुए हम निचे कुछ मुख्य फीचर्स को क्रम से लिख रहे हैं –

  • सेल इन्वॉइस (Sale Invoice)
  • पेमेंट इन (Payment-In)
  • क्रेडिट नोट/रिटर्न (Cr.Note/Return)
  • सेल आर्डर (Sale Order)
  • इस्टीमेट/कोटेशन (Estimate/Quatation)
  • प्रोफोर्मा इन्वॉइस (Proforma Invoice)
  • डिलेवरी चालान (Delivery Challan)
  • पर्चेस (Purchase)
  • पेमेंट आउट (Payment -Out)
  • डेबिट नोट/पर्चेस रिटर्न (Dr.Note/Purchase Return)
  • पर्चेस आर्डर (Purchase Order)
  • एक्सपेंसेस (Expenses)
  • ऐड न्यू पार्टी (Add new party)
  • पार्टी तो पार्टी ट्रांसफर (Party to party transfer)
  • माय ऑनलाइन स्टोर (my online store)

Vyapar App में अकाउंट कैसे बनाये?

दोस्तों vyapar app में अकाउंट बनाना बहुत ही आसान हैं, इसके लिए सबसे पहले आपको vyapar app डाउनलोड करना हैं, और उसके बाद उसको अपने मोबाइल में खोलना हैं, जैसे ही आप अपने मोबाइल में vyapar app खोलोगे, तो आपको front screen में लॉगिन और साइन-अप का ऑप्शन दिखेगा,

तो आपको Sign up में क्लिक करना हैं, और साइन-अप में क्लिक करने के बाद आपको उसमे अपनी डिटेल भरना हैं जैसे की मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि। आपको सभी डिटेल भर देना, और जैसे ही आप आपकी सभी जानकारी भर देंगे और उसे पूर्ण क्र देंगे तो आपका अकाउंट vyapar app में बन चुका होगा।

सही कहा था न दोस्तों की vyapar app में अकाउंट बनाना बहुत ही आसान हैं, एक पांचवी कक्षा का छात्र भी इसे बना सकता हैं।

Vyapar App में online store कैसे बनाये?

दोस्तों अगर आप vyapar app में online store बनाओगे तो उसके बहुत से फायदे हैं, ये फायदे में आगे बताऊंगा, अभी के लिए चलिए जानते हैं कि आप vyapar app में अपनी ऑनलाइन स्टोर कैसे बना सकते हैं,

तो जैसे ही आप व्यापार ऐप्प खोलोगे तो आपको उलटे हाथ की तरफ तीन लाइन दिखेंगी,

तो आपको उन तीन लाइन में क्लिक करना हैं, जैसे ही आप उन तीन लाइन में क्लिक करोगे तो vyapar app की मेनू खुल जाएगी और वंहा पर बहुत सरे ऑप्शन आपको दिखेंगे,

तो आपको My Online Store में क्लिक करना हैं जो की आठवें नंबर पर लिखा होगा, जैसे ही आप my online store पर क्लिक करोगे तो आपके सामने दूसरी स्क्रीन खुलेगी,

जिसमे लिखा होगा add items, तो आपको add items में क्लिक करना हैं, जैसे ही आप add items में क्लिक करोगे तो फिर आपको items की डिटेल मांगेगा,

जो की आपको आपके प्रोडक्ट के हिसाब से भरनी हैं, आपको ऐसे ही एक-एक करके सारे आइटम्स add कर देना हैं जो-जो आपके पास उपलब्ध हैं।

अगर आप सर्विसेस add करना चाहते हो तो भी इसी तरीके से add कर सकते हो, लेकिन ऊपर सर्विसेस वाले ऑप्शन में पहले क्लिक कर दीजियेगा,

मुझे उम्मीद हैं आपको समझ आ गया होगा की vyapar app में ऑनलाइन स्टोर कैसे बनाये।

अगर आप बिज़नेस ओनर, व्यापारी, दुकानदार, होलसेलर, रिटेलर या डिजिटल एजेंसी, आदि हो तो में आपको एक बार जरूर इस app को try करने की बोलूंगा, और यकीन मानिये ये app आपकी बहुत help करने वाला हैं, मैं खुद इस app का उसे पिछले १ साल से कर रहा हूँ।

दोस्तों हमारी ये पोस्ट भी आपको अच्छी लगी होगी, अगर आपको हमारी ये vyapar app क्या हैं? पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते हैं और अगर आपका कोई सुझाव हैं तो वो भी आप हमें दे सकते हैं।

The post Vyapar App क्या हैं ? कैसे इस्तेमाल करें? आदि सम्पूर्ण जानकारी! appeared first on Hindi Sir.

]]>
https://hindisir.com/vyapar-app-kya-hai/feed/ 0 244
विद्यार्थी के लिये 5 सबसे अच्छे लोन ऐप्प। 5 Best Loan App for Students https://hindisir.com/5-best-loan-app-for-students/ https://hindisir.com/5-best-loan-app-for-students/#respond Tue, 18 Oct 2022 15:33:28 +0000 https://hindisir.com/?p=211 नमस्कार दोस्तो! अगर आप Best 5 Laon Apps for Student के बारे में जानना चाहते हो तो आप इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा जरूर पढियेगा। हमे कभी ना कभी ऐसा वक्त जरूर आता हैं की पैसों की अति आवश्यकता पड़ जाती हैं,अगर आप एक स्टूडेंट हो तो फ़िर कही-ना-कही इस मौके की संभावना अधिक हो ... Read more

The post विद्यार्थी के लिये 5 सबसे अच्छे लोन ऐप्प। 5 Best Loan App for Students appeared first on Hindi Sir.

]]>
नमस्कार दोस्तो! अगर आप Best 5 Laon Apps for Student के बारे में जानना चाहते हो तो आप इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा जरूर पढियेगा।

हमे कभी ना कभी ऐसा वक्त जरूर आता हैं की पैसों की अति आवश्यकता पड़ जाती हैं,
अगर आप एक स्टूडेंट हो तो फ़िर कही-ना-कही इस मौके की संभावना अधिक हो जाती हैं!

और किसी दोस्त, भाई-बन्दू से माँगने पर उसके पास से भी पैसे नही मिलते तो, फ़िर हम Loan Apps की तरफ रुख करते हैं।

Loan App रुख करने के बाद पता चलता हैं, की बहुत से ऐसे Apps हैं, जो सिर्फ हमारी जानकारी हमसे लेते हैं लेकिन लोन नही देते,

इसमे सवाल ये आ जाता हैं कि आखिर भारत में कौन से ऐसे अच्छे ऐप्प हैं जो आसानी से हमे (कर्ज) Loan देते हैं? (Best Loan App In India)
और उसमे में भी स्टूडेंट को कौन से App आसानी से लोन देते हैं? (5 Best Loan App For Student)

Apps से लोन लेने के लिये या आवेदन करने के लिये ये भी जानना जरुरी हैं की दस्तावेज क्या क्या लगते हैं।

Loan Apps से लोन लेने के लिये आवश्यक दस्तावेज!


दोस्तो अगर हम सीधे बैंक से लोन ले या App से, हमे कुछ जरुरी दस्तावेज लोन देने वाली कंपनी को देने होते हैं,

जिसके बाद वो हमारे दस्तावेजों का अवकलन करके हमे बताते हैं की हमे लोन मिलेगा या नही।

इन दस्तावेजों का दिखाना आवश्यक इसलिए हो जाता हैं जिससे कोई भी व्यक्ति धोका-धाडी ना कर पाये। और उसका पुराना रिकॉर्ड एवं क्रेडिट स्कोर चेक किया जा सके,

Loan Apps से अगर आप लोन लेना चाहते हो तो आपके पास ये 2 दस्तावेज तो होने ही चाहिए, पहला हो गया आपका आधार कार्ड तथा दूसरा आपका पैन कार्ड, ये दोनों दस्तावेज़ आपके पास होने ही चाहिए,

अगर आपके पास पैन कार्ड नही हैं, तो फ़िर आपको लोन मिलना मुश्किल ही नही नामुमकिन हैं, क्यूंकि पैन कार्ड के द्वारा ही हमारा Cibil Score पता किया जाता हैं,

Cibil Score क्या हैं? और लोन के लिए क्यों जरुरी हैं ?


दोस्तो मैं आपको बहुत ही साधरण और सरल शब्दों में आपको समझता हूँ, जैसे अगर हमारा व्यहार समाज मे अच्छा रहता हैं, तो सब लोग हमे अच्छा समझते है।

जिससे हमारी वेल्यू अच्छी बनी होती और तों अगर हम कभी भी किसी से कुछ उधार माँगते है तो हमे आसानी से मिल जाता हैं।

अगर आपका लेन-देन सही रहता हैं तो आपकी लोग बिना झिझक के कुछ भी सामान देने को तैयार रहते हैं।

ऐसे ही बैंक में Cibil Score होता हैं, अगर आपका Cibil Score अच्छा हैं, तो बैंक आपको आसानी से लोन दे देती है, और अगर आपका Cibil Score खराब हैं तो फ़िर बैंक आपको लोन नही देती।

जैसे आपने किसी बैंक से या किसी संस्था से लोन लिया और उसे समय पर चुकाते रहें तो बैंक या वह संस्था आपके Cibil Score में हरी झण्डी दिखायेगी और आपका Credit Score अच्छा कर देगी।

लेकिन अगर आपने जो लोन लिया हैं वो समय पर नही चुकाते हो, तो बैंक के पास या उस संस्था के पास अधिकार रहता हैं की वो आपके Cibil Score को कम कर दे।

जिससे दूसरी बैंको को ये पता लग जाये की आप लोन चुकाने में देरी करते हो, और इसका असर आपके ये रहेगा की आपको लोन मिलना मुश्किल हो जायेगा।

इसे हमे Cibil Score या Credit Score कहते हैं। जो की लोन लेते समय सबसे पहले देखा जाता हैं। चलिये अब हम आपको बताते हैं की कौन से वो 5 Best Loan App हैं जो student को आसानी से लोन दे देते हैं!

5 Best लोन App फ़ोर Student (विध्यार्थीओं के लिये 5 सबसे अच्छे लोन ऐप्प)


दोस्तो वैसे तो भारत में बहुत से ऐसे App हैं जो हमे लोन देते हैं, लेकिन हमने कुछ ऐसे ऐप्प आपके लिये लाएं हैं, जिन्हे जायदातर लोग इस्तेमाल करते हैं, या फ़िर ये ऐप्प आसानी से लोन की सुविधा प्रदान करते हैं, वैसे तो बहुत से ऐप्प हैं लेकिन अभी हमने आपको 5 Best Loan App for Student के बारे में बताने वाले हैं –

  • 1. Mpocket – दोस्तों अगर आपको आसानी से लोन लेना हैं, तो Mpocket एक बहुत ही अच्छा ऐप्प हैं जो की आपको 500 से 30000 तक का लोन बहुत ही आसानी से दे देता हैं, लेकिन शुरुआत ५०० रूपए से करता हैं, आप जैसे जैसे लोन चुकाते रहोगे वैसे-वैसे आपकी लिमिट बढ़ती जाएगी। लेकिन इसके लिए आपको आपकी स्टूडेंट आईडी या अंकसूची की आवश्यकता पड़ेगी जो की आपको इस ऐप्प में अपलोड करनी पड़ेगी।

  • 2. Pocketly – दोस्तों अगर आपको बिना किसी देरी के लोन की जरुरत हैं तो आप Pocketly ऐप्प से लोन ले सकते हो, इसमें आपको 600 रूपये से लेकर 10000 रूपए का लोन ले सकते हो और इसकी अच्छी बात ये हैं कि ये अप्प कोई भी annual fee या joining fee या कोई भी hidden charges नहीं लेता, इसके साथ साथ आपको ये सुविधा भी मिलती हैं की आप due date में अगर पैसे नहीं दे पाएंगे तो आप तारीख को बढ़ा सकते हो।

  • 3. Kishht – दोस्तों अगर आपको 5000 रुपए से ज्यादा का लोन लेना हैं तो फिर आप kissht app की तरफ जा सकते हो, इसमें आपको सिर्फ एक ही दिक्कत का सामना करना पढ़ सकता हैं की आपकी fee थोड़ी सी ज्यादा देनी पड़ेगी, लेकिन है मौके में आपकी पैसो की जरुरत पूरी हो सकती हैं, तो आपको थोड़े ज्यादा पैसो की जरुरत हैं तो, आप इस ऐप्प की तरफ जा सकते हो।

  • 4. KreditBee – दोस्तों अगर आपको 10 मिनटों के अन्दर 1000 से लेकर 1 लाख रूपए का लोन लेना हैं तो फिर आप KreditBee ऐप्प का रुख कर सकते हो, मेरे बहुत से दोस्त और जान-पहचान के लोग इस ऐप्प का इस्तेमाल कर रहे हैं जो की इस ऐप्प से बहुत खुश हैं, आप चाहो तो इस ऐप्प को डाउनलोड करके देख सकते हो, की आपका कितने का लोन Approve होता हैं।

  • 5. MoneyView – दोस्तों अगर आपको 5000 रूपये से लेकर ५ लाख तक का लोन किसी ऐप्प के द्वारा लेना हैं तो वो ऐप्प हैं Money View Loan इस ऐप्प से आप अच्छा खासा लोन बहुत आसानी से ले सकते हैं, लेकिन इसमें ये दिक्कत हैं की इसमें इन हैंड सैलरी 13500 होनी चाहिए अगर आप स्टूडेंट हैं तो फिर आपको थोड़ी दिक्कत आ सकती हैं, लेकिन आप एक बार ट्राय करके जरूर देखिएगा, क्यूंकि कभी कभी मैंने देखा हैं की ये ऐप्प स्टूडेंटों को भी लोन दे देता हैं, और अगर आपको इस ऐप्प ने एक बार लोन दे दिया तो फिर आप धीरे धीरे करके इससे 5 लाख तक का लोन ले सकते हो

दोस्तों आपको ध्यान रखना हैं की ऐप्प कोई सा भी हो वो आपको 2 शर्तो में आपको लोन देगा या तो आपका Credit Score अच्छा हो या फ़िर आपने कही से भी लोन ना लिया हो। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा नही होगा तो कोई भी ऐप्प आपको लोन नही देगा।

क्या Loan Apps हमारी जानकारी (Data) चोरी करते हैं?


दोस्तों शायद आपको पता नही होगी, क्यूंकि ये अन्दर की बात हैं, कि हमारी और आपकी व्यक्तिगत जानकारी की कीमत बहुत ज्यादा हैं,

ऐसी बहुत सी वेबसाइट हैं जहा पर हमारी और आपकी व्यक्तिगत जानकारी बेची जा सकती हैं,

और बहुत से ऐप्प ऐसा करते भी हैं, ज्यादातर चीन (China) के ऐप्प हमारा डाटा या जानकारी चोरी करते है और उसे ब्लैक मार्केट में बेच देते हैं।

जिसके बाद फ्रॉड करने वाले हमको कॉल करके, ईनाम जीतने की बोलते है, कही लोटरी की बोलते, कभी हमसे OTP माँगते हैं या फ़िर हमारा मोबाइल हैक करने की कोशिश करते हैं।

इसलिए किसी भी लोन ऐप्प को डाउनलोड करने से पहले उसके बारे में थोडा सा जान ले और अगर कोई चीन का ऐप्प है तो उसको बिल्कुल भी डाउनलोड ना करें।

ऐसे ऐप्प हमारा व्यक्तिगत डाटा किसी भी फ्रॉड करने वाले के साथ साझा कर सकते हैं।

अगर लोन समय पर नही चुकाया तो क्या होगा?


दोस्तो अगर आप किसी Loan App से लोन ले रहे हो तो फ़िर पूरी कोशिश करें की वो लोन आप समय पर चुका दे,

अगर समय पर आपके पास पैसे नही हैं तो आप अपने किसी दोस्त से लेकर Loan App से लिया हुआ लोन चुका दे।

लेकिन अगर आपके दोस्त से भी आपको पैसे नही मिलते है या फ़िर और कही से पैसे की व्यवस्था नही हो पाती हैं, और आप समय पर अपना लोन नही चुका पाते हो तो फ़िर क्या होगा?

सबसे पहला तो ये होगा की जिस ऐप्प से आपने लोन लिया हैं, वो प्रतिदिन के हिसाब से हर दिन Penalty लगाते जायेगा। और आपका लोन का पैसा बढ़ता जायेगा,

दूसरी चीज़ ये होगी की आपका जो Cibil Score हैं वो कम होता जायेगा, जिससे आपको भविष्य में लोन लेने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं।

और तीसरी चीज़ ये होगी की जिन ऐप्प से आपने लोन लिया हैं, तो लोन ना चुकाने पर वो फ़िर आपको प्रतिदिन फोन करेंगे, जिससे आप परेशान हो जाओगे।

तो आपको पूरी कोशिश करना हैं कि आपका लोन समय पर चुकता रहे, भले दूसरे दिन आप फ़िर से लोन ले लो।

तो दोस्तों हमे उम्मीद हैं आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी, अगर आ रही हैं तो आप इसके नीचे कमेंट कर सकते हैं और अगर आपका कोई सुझाव हैं तो वो भी आप हमारे साथ साझा कर सकते हो।

The post विद्यार्थी के लिये 5 सबसे अच्छे लोन ऐप्प। 5 Best Loan App for Students appeared first on Hindi Sir.

]]>
https://hindisir.com/5-best-loan-app-for-students/feed/ 0 211
Jio fiber क्या है? कैसे आवेदन करें? कीमत, स्पीड़, प्लान, सभी जानकारी https://hindisir.com/jio-fiber-kya-hai/ https://hindisir.com/jio-fiber-kya-hai/#respond Sat, 15 Oct 2022 14:59:37 +0000 https://hindisir.com/?p=177 दोस्तो अगर आप Jio Fiber के बारे में सम्पूर्ण जानकारी लेना चाहते हो तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये हो। क्युकिं मुझे 2 साल से ज्यादा हो गये हैं Jio Fiber लगवाये हुए। मैने 2 साल पहले जियो Fiber लगवाया था और में इसे अभी तक चला रहा हुं, तो मैं आपको Jio Fiber ... Read more

The post Jio fiber क्या है? कैसे आवेदन करें? कीमत, स्पीड़, प्लान, सभी जानकारी appeared first on Hindi Sir.

]]>
दोस्तो अगर आप Jio Fiber के बारे में सम्पूर्ण जानकारी लेना चाहते हो तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये हो।

क्युकिं मुझे 2 साल से ज्यादा हो गये हैं Jio Fiber लगवाये हुए। मैने 2 साल पहले जियो Fiber लगवाया था और में इसे अभी तक चला रहा हुं, तो मैं आपको Jio Fiber के बारें बिल्कुल सटीक और सही जानकारी दूंगा।

तो चलिये मैं स्वागत करता हुं आपका HindiSir.com के एक और नये ब्लॉग में।

इस नये ब्लॉग में हम आपको बताएँगे की Jio Giga Fiber क्या हैं और इसके लिये कहां और कैसे आवेदन करें,

आपके गाँव, शहर और कस्बे में ये उपलब्ध (Available) हैं या नही? साथ-साथ इनके Jio Fiber प्लान, Jio Fiber स्पीड़ आदि की जानकारी भी आप हम इस ब्लॉग में देंगे।

तो चलिये चलते हैं और आगे हम आपको बताते हैं की Jio Fiber आखिर हैं क्या?

Jio Fiber क्या हैं?


दोस्तो आप सभी ये तो जानते ही हो Jio क्या हैं? और शायद आप भी Jio की सिम इस्तेमाल करते होंगे।

क्यूंकि जियो अभी अन्य टेलीकॉम कंपनीओं की अपेक्षा सबसे कम कीमत पर हमे High-Speed इंटरनेट दे रहा हैं।

इन्ही कीमत और स्पीड़ को और भी किफायती बनाने के लिये Jio ने Jio Fiber नाम से एक Broadband Connection निकाला हैं, जिसे हम और आप Jio Fiber या Jio GigaFiber कहते हैं। यह एक Broadband कनेक्शन या वाई-फाई हैं।

जो आपके घर या ऑफ़िस में मोबाइल, कंप्यूटर या टैबलेट से कनेक्ट होकर आपको High-Speed इंटरनेट कम दामों में मुहाईया करता हैं।

Jio Fiber कैसे लगवाए या कैसे आवेदन करें?


दोस्तो अगर आप Jio Fiber लगवाने की सोच रहे हो तो आपको ये जानना जरुरी हैं की Jio Fiber कैसे लगवाये? या जियो फाइबर के लिये कहाँ और कैसे आवेदन करें?

तो चलिये हम आपको Step-by-step बताते हैं-

जियो फाइबर लगवाने के लिये या उसके लिये आवेदन करने के लिये आपको Jio की ऑफिशिअल वेबसाइट में जाना होगा।

जैसे ही आप Jio.com पर जाओगे तो आपको उल्टे हाथ की तरफ मेन्यू का बटन दिखेगा आपकों उस पर क्लिक करना है और वहाँ पर आपको बहुत सारे Section दिखाएँगे आपको ‘JioFiber’ नाम से एक मेन्यू ऑप्शन दिखेगा, उसमे आपको क्लिक करना हैं।

(अगर आप कंप्यूटर स्क्रीन में खोलोगे तो आपको मेन्यू का बटन नही दिखेगा, बल्कि सीधे मेन्यू ही दिखेगी)

Jio Fiber पर क्लिक करने के बाद भी आपको बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे, आपको ‘Prepaid’ ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।

‘Prepaid’ पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा और वहां लिखा होगा ‘View Offer Details’ उसमे आप जैसे ही क्लिक करोगे तो उसी पेज में एक Pop-up खुलेगा,

और उसकी मुख्य लाईन में लिखा होगा 30 Days Free Trail Offer’ तथा उसके नीचे 2 प्लान दिये रहेंगे और उन Plans के नीचे ‘BOOK NOW’ का एक बटन दिखेगा आपको उस बटन पर क्लिक करना हैं।

जैसे ही आप ‘Book Now’ बटन पर क्लिक करोगे तो आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जायेगा,
उस पेज में आपकी आपका नाम तथा मोबाइल नंबर डालने के लिये बोला जायेगा,

तथा उसके बाद आपके मोबाइल में OTP आयेगा, तो आपको आपका नाम एवं मोबाइल नम्बर डालकर ‘Generate OTP’ बटन पर क्लिक करना हैं।

जैसे ही आप ‘Generate OTP’ पर Click करोगे, तो आपने जो मोबाइल नम्बर पिछ्ले पेज में डाला था, उसमे संदेश के माध्यम से 6 अंको का OTP आ होगा, उसको OTP को आपको इस पेज में डालना हैं।

जैसे ही आप OTP डालकर ‘Verify’ वाली बटन पर क्लिक करोगे तो आपका मोबाइल नम्बर वेरिफाई हो जायेगा और आपके सामने दूसरा पेज खुल जायेगा।

दूसरा पेज खुलने के बाद आपको उसमे अपना पूरा पता डालना होता हैं। यंहा पर कुछ लोग गलती ये कर देते हैं की जंहा वो रहते हैं वहा का पता नही देते, बल्कि अपने आधारकार्ड का पता दे देते हैं।

तो आपको इस पेज में वही पता भरना हैं जहा आप रहते है। भले आधार कार्ड में वो पता ना भी हो तो, हो सकता हैं आप रेंट से रहते हो, तो पता तो अलग ही रहेगा ना?

तो आपको आपकी Live Location Addresh या Current Addresh इस पेज में भरना हैं।

जैसे ही आप आपका पूरा पता भरते हो, और Book Instalation पर क्लिक करते हो तो आपके सामने नय पेज खुलेगा और वहा पर आपको बताया जायेगा की आपकी लोकेशन में Jio Fiber Available है या नही?

अगर आपकी लोकेशन मे Jio Fiber की सेवायें होंगी तो जियो की टीम के मेम्बर आपको आपके दिये हुए मोबाइल नम्बर पर फोन करेंगे 24 से 48 घण्टे के अन्दर।

और आपसे पूछेंगे की आपने Jio Fiber के लिये आवेदन किया था? आपको चाहिए? आप हां बोलेंगे तो वो आपके घर आयेंगे और Jio Fiber Setup करके चले जायेंगे।

और अगर आपकी लोकेशन में Jio Fiber Unavailable होगा, तो वो बोलेगें हमे छमा करें आदि।

मेरे केस में Jio Fiber मेरी लोकेशन में Available था तो मैने अपने घर में लगवा लिया हैं। और अगर नही होता तो फ़िर में BSNL की तरफ रुख करता।

Jio Fiber के रीचार्ज प्लान?


दोस्तो जब आप Jio Fiber लेते हो तो उसके साथ आपको 1 महिने का रीचार्ज फ़्री में मिलता हैं, वो भी Unlimited और 150 mbps की तेज गति (स्पीड़) वाला।

उसके बाद आपको जियो का सबसे छोटा प्लान डलवा सकते हैं जो कि ₹399 से शुरु होता हैं, जो की आपको 30 mbps की स्पीड़ देता हैं।

नीचे Table में आप Jio Fiber के Monthly प्लान को देख सकते हैं –

  • ₹399 – Unlimited Data – 30/Mbps
  • ₹699 – Unlimited Data – 100/Mbps
  • ₹999 – Unlimited Data – 150/Mbps – (15+ oTT App subscriptions)
  • ₹1499 – Unlimited Data – 300/Mbps – (15+ oTT App subscriptions)
  • ₹2499 – Unlimited Data – 500/Mbps – (15+ oTT App subscriptions)
  • ₹3999 – Unlimited Data – 1/Gbps – (15+ oTT App subscriptions)

Jio Fiber लगवाने के कितने पैसे लगते हैं?


बात करे की Jio Fiber लगवाने के कितने पैसे लगते हैं तो मैं आपको बता दूं दोस्तों, Jio Fiber लगवाने के लिये 2 प्लान हैं, पहला प्लान हैं ₹1500 वाला और दूसरा हैं ₹2500 वाला। ₹1500 वाले में आपको Jio Fiber मिलता हैं और साथ में 150 mbps की स्पीड़ वाला 1 महिने का रीचार्ज भी मिलता हैं।

और दूसरे प्लान में आपको सब कुछ पहले प्लान जैसे ही मिलता हैं, लेकिन उसमे 14+ OTT प्लेटफॉर्म का फ़्री Subscriptions मिलता हैं। और कीमत 2500 होती हैं।

अगर हम बात करे की Jio Fiber लगवाने मे कितने पैसे लगते हैं, तो ये आपके रीचार्ज प्लान के हिसाब से रहेगा। शुरुआत ₹1500 से की जा सकती हैं, मतलब Jio Fiber लगवाने के कम से कम ₹1500 रुपये लगते हैं।

Jio Fiber स्पीड टेस्ट कैसे करें ?

Jio Company 30 Mbps, 100 mbps, 450 mbps और 1 Gbps की इंटरनेट स्पीड का दावा करती हैं,

तो जिओ फाइबर लेने के बाद हमारे मन में भी आता हैं की जिओ फाइबर की स्पीड टेस्ट की जाये, तो अगर आप जिओ फाइबर की स्पीड टेस्ट करना चाहते हो,

Jio Fiber की स्पीड़ टेस्ट करना बहुत आसान हैं, चलिये हम आपको विस्तार से बताते हैं।

तो सबसे पहले आपको Jio Fiber अपने मोबाइल से कनेक्ट करके अपने मोबाइल में गूगल या किसी भी browser से speedtest वेबसाइट को खोलना हैं।

जैसे ही आप वेबसाइट खोलोगे तो वहाँ ‘Go’ का ऑप्शन दिखेगा, आपको उस go पर क्लिक करना हैं। जैसे ही आप गो पर क्लिक करोगे तो 60 सैकेण्ड के अन्दर स्क्रीन में आपकी इंटरनेट स्पीड़ दिख जायेगी।

दोस्तों इस ब्लॉग में हमने आपको विस्तार से जिओ फाइबर के बारे में जानकरी दी हैं कि जिओ फाइबर क्या हैं, जिओ फाइबर के लिए आवेदन कैसे करें ?

इसके प्लान और कीमत के बारे में भी हमने आपको बताया हैं, अगर आपको ये ब्लॉग अच्छा लगा हो तो नीचे हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताइयेगा और आपके कोई सुझाव या सवाल हो तो आप वो भी हमें बता सकते हैं।

The post Jio fiber क्या है? कैसे आवेदन करें? कीमत, स्पीड़, प्लान, सभी जानकारी appeared first on Hindi Sir.

]]>
https://hindisir.com/jio-fiber-kya-hai/feed/ 0 177
Zupee App क्या हैं? कैसे Download करें? Zupee App Legit हैं या नही? Zupee App से पैसे कैसे कमाए? https://hindisir.com/zupee-app-kya-hai/ https://hindisir.com/zupee-app-kya-hai/#respond Wed, 12 Oct 2022 14:35:42 +0000 https://hindisir.com/?p=138 नमस्कार दोस्तो! स्वागत हैं आपका हमारी इस नयी पोस्ट में, इस पोस्ट में हम आपको Zuppe App के बारे में सभी जानकारी देंगे, की Zupee app क्या हैं? अगर आप जानना चाहते हो की Zupee App क्या हैं? Zuppe App कैसे Download करें? Zupee App Legit हैं या नही? Zupee App से पैसे कैसे कमाए? ... Read more

The post Zupee App क्या हैं? कैसे Download करें? Zupee App Legit हैं या नही? Zupee App से पैसे कैसे कमाए? appeared first on Hindi Sir.

]]>
नमस्कार दोस्तो! स्वागत हैं आपका हमारी इस नयी पोस्ट में, इस पोस्ट में हम आपको Zuppe App के बारे में सभी जानकारी देंगे, की Zupee app क्या हैं?

अगर आप जानना चाहते हो की Zupee App क्या हैं? Zuppe App कैसे Download करें? Zupee App Legit हैं या नही? Zupee App से पैसे कैसे कमाए?

अगर आप Zupee App के बारे में या इन सवालों से जुडे हुए जवाब जानना चाहते हो तो, इस पोस्ट को पूरा जरूर पढिये।

सबसे पहले जानते हैं की Zupee app क्या हैं?

Zupee App क्या हैं?

दोस्तो जैसे की ऊपर पढ़ कर ही पता चल रहा हैं की Zupee एक app हैं, तो मैं आपको बता दूं की, Zupee एक गेमिंग app हैं जिसमे आप ऑनलाइन Ludo खेल सकते हो तथा इसमे आप ऑनलाइन ludo खेलकर पैसे भी कमा सकते हो,

इस app में हर समय ludo प्रतियोगिता (Tournament) होती रहती हैं। तो हम ये भी बोल सकते हैं की Zupee एक Ludo Tournament (प्रतियोगिता) App हैं।

इसमे आप जीते हुए पैसे को अपने बैंक अकाउंट या UPI के मध्यम से आसानी से Withdraw या Deposit कर सकते हो। तथा इसमे अकाउंट बनाना भी बहुत ही आसान हैं, एक 5 वी कक्षा का बच्चा भी इसमे आसानी से अपना अकाउंट 2 मिनट के अन्दर बना सकता हैं,

अगर आपको नही आता तो आगे में आपको बताऊंगा की Zupee पर अकाउंट कैसे बनाये?

इतनें में मुझे यकीन हैं की आप समझ गये होंगे की Zupee App क्या हैं? अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं की Zuppe App एक Legit ऐप्प है या नही?

Zupee App Legit और Not?

दोस्तो आज की इस ऑनलाइन की दुनिया में इतनें सारे Fake Apps और वेबसाइट मौजूद हैं कि, पहचानना मुश्किल हो गया हैं की कौनसा App विश्वास करने योग्य है और कौनसा नही,

और अगर आपके मन में भी मेरे मन जैसे यही सवाल आ रहा हैं की Zupee ऐप्प Legit है या नही। तो आपके मन में सवाल आना स्वाभाविक हैं, क्यूंकि मेरे मन में भी यही सवाल आया था,

तो मैने जानने के लिये, Zupee पर कुछ गेम खेले और जीते हुए पैसों को Withdraw करने की कोशिश की,

तो जैसे ही मैने Amount डालकर Withdraw की Button पर क्लिक किया तो 60 सैकेण्ड के अन्दर पैसे में बैंक के खाते मे आ गये थे।
तो मेरे हिसाब से Zupee App एक Legit ऐप्प हैं,

लेकिन में इसकी कोई जबावदारी नही ले रहा हूँ, जैसे मुझे लगा वैसा में आपकी बता रहा हू, अगर मुझे Zupee ऐप्प Legit नही लगता तो में ये पोस्ट भी नही लिखता, क्यूंकि मेरा उद्देश्य आप तक सही जानकारी पहुंचाना हैं।

मुझे उम्मीद हैं आपको समझ आ गया होगा की Zupee App Legit है या नही? (Zupee App Legit or Not?)

अब आगे बढ़ते हैं और आपको में विस्तार से बताता हूँ की Zupee App डाउनलोड कैसें करें?

Zupee App डाउनलोड कैसे करे?

जाहिर सी बात हैं दोस्तो, की बात अगर Ludo की चल रही हैं तो उसे डाउनलोड करने करने का मन ना करे तो ऐसा हो ही नही सकता, तो अगर आप भी Zupee App डाउनलोड करना चहता हो तो इस पोस्ट मे बताये हुए तरीके को अपनाईये,

सबसे पहला कदम आपका ये रहेगा की आपको Zupee की ऑफिशिअल वेबसाइट में जाना पड़ेगा,
वेबसाइट में जाने के बाद आपको ‘Download’ की एक बटन दिखेगी उस बटन में आपको क्लिक करना हैं,

तथा उस बटन में क्लिक करने के बाद Download का एक ऐसा Pop-up आयेगा

(नीचे फोटो में देखिये)


आपको उस Pop-up के ‘Yes’ मे क्लिक करना हैं।

जैसे ही आप ‘Yes’ में दबाएंगे Zupee App Download होना शुरु हो जायेगा तथा कुछ देर में Zupee ऐप्प डाउनलोड हो जायेगा, Download होंने के बाद, आप आसानी से इसे अपने फोन में install कर सकते हो।

जब आप Zupee App Install कर लोगे तो उसके बाद आपको उसमे अपना अकाउंट बनना होगा, तो चलिये चलते आगे और आपको बताते हैं की Zuppe App मे अकाउंट कैसे बनाये?

Zupee App मे अकाउंट कैसे बनाये?

दोस्तो अगर आपको Zupee App में अकाउंट बनाना हैं तो इसके दो तरीके हैं, लेकिन हम सबसे सरल तरीका ही अपनाएंगे, भले मैं दोनों तरीके आपको बताऊंगा।

अब मेरे हिसाब से अकाउंट बनाने का सरल तरीका कौनसा हैं ये मैं आपको आगे बताऊंगा, सबसे पहले दोनों तरीको के बारे मे जान लेते हैं,

Zupee App में नया अकाउंट बनाने के लिये आपको New User पर क्लिक करना होगा। तो फ़िर ऐप्प में आपको Sign Up लिखा हुआ दिखेगा।

Zupee पे अकाउंट बनाने का पहला तरीका ये हैं की आपको आपका मोबाइल नम्बर डालना हैं, मोबाइल नम्बर डालने के बाद आपके पास One Time Pass (OTP) आयेगा,

तो आपको उस OTP को डालना हैं, जैसे ही आप OTP को App में डालकर आगे बढ़ोगे तो आपका Zupee Account बन जायेगा।

दूसरा तरीक ये है की आप आपकी ईमेल से भी Zupee App में अकाउंट बना सकते हो।

आपका Sign Up With Google पर क्लिक करना हैं, और एक ही क्लिक करने पर आप अकाउंट बन जायेगा। और मेरे हिसाब से सरल तरीका भी यही हैं Zupee में अकाउंट बनाने का।

मुझे उम्मीद हैं की आप समझ गये होंगे कि Zupee App में अकाउंट कैसे बनाये।

(अगर आपकी हमारी पोस्ट अच्छी लग रही हैं तो इसे पूरा पढ़े)

Zupee App से पैसे कैसे कमायें?

दोस्तो Zupee App से अगर आपको पैसे कमाने हैं तो सबसे पहले आपको Zupee App डाउनलोड करना होगा, और Zupee App डाउनलोड कैसे करें ? ये मैने आपको ऊपर बताया हैं,

आगे में आपको बताऊंगा की Zupee App से आप कैसे पैसे कमा सकते हैं, तो बात करते हैं इस ऐप्प से पैसे कैसे कमाए, Zupee App से पैसे कमाने के दो तरीके हैं,

पहला तरीका Zupee App से पैसे कमाने का ये हैं कि आप Zupee पर Tournament या गेम खेल सकते हो, जिसमे अपको अलग-अलग Entry Fees के हिसाब से अलग-अलग Price Pool (राशि) मिलेगा,

अगर आप Ludo Tournament खेलते हो तो उसमे आपको 1 से ज्यादा Ludo के मैच खेलने पड़ सकते हैं, और उसमे आप ज्यादा पैसे भी कमा  सकते हैं,

लेकिन याद रहे, अगर आप कोई भी प्रतियोगिता में भाग लोगे तो उसमे Compitition (प्रतिस्पर्धा) भी अधिक होगा।

लेकिन अगर आप एक-एक Ludo मैच खेलोगे तो उसमे आपके जीतने के अवसर बढ़ जायेंगे।

ये तो हो गया एक तरीका Zupee App से पैसे कमाने का, अब बात करते हैं Zupee App से पैसे कमाने के दूसरे तरीके का,

Zupee App से पैसे कमाने का दूसरा और सबसे सरल तरीका ये हैं की आप अपने दोस्तो के साथ इसे साझा (Share) करें, जिससे अगर आपका दोस्त या कोई भी Zupee App डाउनलोड करके उसमे Sign Up करेगा, तो आपको पैसे मिलेंगे और अगर आपका दोस्त Zupee App में पैसे Deposits तो पहले Deposit मे अपको फ़िर पैसे मिलेंगे।

तो अगर आपको Zuppe App से पैसे कमाने हैं तो आप इन तरीको से इस ऐप्प से पैसे कमा सकते हो।

Zupee App Refer कैसे करें?

दोस्तो अगर आप जानना चाहते की Zupee App कैसे Refer करें? जिससे आपको Refer करने के पैसें मिलेंगे,

तो सबसे पहले आपको Zupee ऐप्प अपने मोबाइल में खोल लेना हैं।

जैसे ही आप Zupee ऐप्प खोलोगे तो आपको नीचे बीच वाले Section में Refer and Earn लिखा हुआ दिखेगा, उसमे आपको क्लिक करना हैं, उसके बाद आपको आपका Referral Code दिखेगा जिसको आप Copy कर सकते हो,

या फ़िर Refer Code के नीचे वॉट्सएप्प, इंस्टाग्राम और फेसबुक का लोगो बना होगा उनमे क्लिक करके आप सीधे उन Apps में ही Zupee App शेयर कर सकते हो।

(और अच्छे से समझने के लिये नीचे दी गयी फोटो को देखें)

Zupee ऐप्प Referral Code ?

Zupee Referral Code – 1538AIQ4YV दोस्तो अगर आप Zupee App का Referral छोड़े तलाश कर रहे हो तो 1538AIQ4YV हमारा Zupee App का Refer कोड हैं,

आप इसे Zupee में अकाउंट बनाते समय Referral Code की जगह डाल सकते हो। जिससे हमे ₹5 रुपये Sign-up बोनस मिलेगा।

और अगर आप भी अपना referal code कही शेयर करोगे और कोई आपका कोड उपयोग करेगा तो आपको भी पैसे मिलेंगे।

Zupee App किन-किन भाषाओ में उपलब्ध हैं?

वैसे तो हमारे देश भारत में हिन्दी ही ज्यादा बोली जाती हैं, लेकिन कुछ राज्यों में हिन्दी कम बोली जाती हैं, तो शायद Zupee में इसलिए ही 3 भाषाओं में उपलब्ध हैं, और वो 3 भाषायें हैं –

1. English (इंग्लिश)
2. Hindi (हिन्दी)
3. Bangali (बंगाली)

फिलहाल तो अभी ये 3 भाषायें ही Zupee ऐप्प उपलब्ध हैं। अगर और भी भाषायें इस ऐप्प में जुड़ जायेंगी तो हम आपको इस पोस्ट मे माध्यम से जरूर बताएँगे।

दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको विस्तार से बताया हैं की Zupee App क्या हैं? Zupee App डाउनलोड कैसे करे? Zupee App में अकाउंट कैसे बनाये?Zupee ऐप्प Legit और Not? आदि।

मैने Zupee App से जुड़ी सभी चीजे इस पोस्ट में लिखने की कोशिश की हैं, उम्मीद हैं आपको यह पोस्ट पसंद आयी होगी।

लेकिन फ़िर भी आपका कोई सवाल हैं तो आप नीचे हमें Comment करके बता सकते हैं और अगर कोई सुझाव हो तो वो भी आप हमें बता सकते हो। हम आपके सवालों तथा सुझावों का इन्तजार करेंगे।

और आपको हिन्दी सर (Hindi Sir) की यह पोस्ट कैसी लगी वो भी जरूर बताईयेगा।

नोट: हिन्दी सर (Hindi Sir) ब्लॉग की ऑफिशिअल वेबसाइट hindisir.com हैं। आपसे निवेदन हैं फर्जी वेबसाइटों से बच कर रहे। हमारी वेबसाइट में सीधे आने के लिये Hindisir.com गूगल में लिखें।

The post Zupee App क्या हैं? कैसे Download करें? Zupee App Legit हैं या नही? Zupee App से पैसे कैसे कमाए? appeared first on Hindi Sir.

]]>
https://hindisir.com/zupee-app-kya-hai/feed/ 0 138