नमस्कार दोस्तों, इस पोस्ट में हम आपकी बताएँगे की Vyapar App क्या हैं? Vyapar App कैसे डाउनलोड करें? और कैसे इस्तेमाल करें? आदि सम्पूर्ण जानकारी हम आपको देंगे,
तो अगर आपको जानना हैं की Vyapar App क्या हैं? तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये हो?
जैसे की इस ऐप्प के नाम से पता चल रहा हैं की यह ऐप्प व्यापार में सहायता के लिए हैं, अब कैसी सहायता या यह ऐप्प क्या हैं ये हम आगे आपको बताएँगे,
अगर आप एक व्यापारी हैं, या कोई छोटे – मोटे दुकानदार या किराना दुकान के मालिक, या फिर आप कोई डिजिटल एजेंसी के मालिक हो या फिर अगर आपकी कोई रिटेल सामान की कंपनी भी हैं तो ये ऐप्प आपको बहुत मदद कर सकती हैं।
इसके इस्तेमाल से आप आपके व्यापर के बहुत से काम आसानी से कर सकते हो।
तो चलिए आगे हम आपको विस्तार से बताते हैं की Vyapar App क्या हैं ?
vyapar App क्या हैं ?
मित्रों में आपको बहुत ही सरल भाषा में तथा सरल उदाहरण में आपको बताने की कोशिश करूँगा की vyapar App क्या हैं ? तो आपको ध्यान से इस पोस्ट को पढ़ना हैं,
मान लीजिये आप एक व्यापारी, होलसेलर या बिजनेसमैन हैं, और आप आपकी दुकान का सामान बेचते हो, तो क्या होता हैं हमें सभी चीज़ो का हिसाब रखना होता हैं,
कि कितना सामान बिका, कितना हमने खरीदा, कितना पैसा आया, कितना गया आदि चीज़े हमें ध्यान में रखनी होती हैं, अगर कोई ग्राहक हमसे कोटेशन मांगता हैं तो हमें वो भी देना पड़ता हैं,
और हम क्या करते हैं की पुराने ज़माने जैसे डायरी में सब हिसाब-किताब रखते हैं, बिल भी हम कॉपी में ही बनाते हैं, जिसमे हमें ज्यादा मेहनत करनी पड़ती हैं,
लेकिन Vyapar App क्या करता हैं की, अगर आपको आपके ग्राहकों का हिसाब रखना हैं तो आप उसमे उन्हें जोड़ सकते हो, उनके नाम का खाता बना सकते हो,
अगर किसी ग्राहक का उधार हैं तो उसे व्हाट्सप्प से रिमाइंडर भेज सकते हो, आपका कोई ग्राहक आपसे कोटेशन मांगता हैं तो आप Vyapar App में उसे भी बना सकते हो,
साथ ही आपके प्रोडक्ट्स या सर्विसेस जो भी हैं आप उन्हें जोड़ के इसमें ऑनलाइन स्टोर भी बना सकते हो, ऐसे ही बहुत से फीचर्स Vyapar App आपको प्रदान करता हैं,
और आगे इन सभी की हम विस्तार से बात करेंगे, तो इन सब चीज़ो को देखकर हम बोल सकते हैं की Vyapar App एक ऐसा सॉफ्टवेयर और ऐप्प हैं जो हमें हमारे व्यापार में बिलिंग कार्यों में सहायता करता हैं,
मतलब Vyapar App एक बिलिंग सॉफ्टवेयर या बिलिंग ऐप्प हैं।
अब हम आगे बात करते हैं की Vyapar कैसे डाउनलोड करें?
Vyapar App कैसे डाउनलोड करें?
दोस्तों अगर हमें App डाउनलोड करना होता हैं तो इसके दो तरीके हैं पहला तरीका हैं की सीधे गूगल पर जाओ और उस app का नाम लिख दो,
तो वो app आपके सर्च रिजल्ट में आ जायेगा और दूसरा तरीका यह हैं की Play Store में जाओ और उस अप्प का वंहा नाम सर्च करो, सीधा और सिंपल हैं,
लेकिन इन दोनों में भी फर्क हैं, अगर आप गूगल से सीधे कोई app डाउनलोड करते हो, तो हो सकता हैं की वह असली ऐप्प का Crack Verson हो,
तो आपको कोई भी ऐप्प डाउनलोड करना हो तो आप प्ले स्टोर में उसका नाम सर्च कीजिये, वह ऐप्प आपके सामने आ जायेगा,
अगर आप vyapar app भी डाउनलोड करना चाहते हो तो आपको प्ले स्टोर में जाकर ‘VYAPAR APP’ लिखना हैं, और उसे डाउनलोड कर लेना हैं,
कभी-कभी क्या होता हैं कुछ ऐप्प प्ले स्टोर में उपलब्ध नहीं रहते तो फिर आप उन्हें गूगल से डाउनलोड कर सकते हो।
यह भी पढ़े…
Vyapar App में कौन-कौन से फीचर्स हैं?
दोस्तों अगर आप जानना चाहते हो या हम आपको बताये की Vyapar app में कितने फीचर्स हैं,
तो फिर आप इस पोस्ट को आगे पढ़ते रहिये, बात करे Vyapar App के फीचर्स की तो इसके फीचर्स बहुत सारे हैं और बहुत काम के फीचर्स भी हैं,
जैसे की कोटेशन बनाना, पार्टी की डिटेल जोड़ना, इनवॉइस तैयार करना, सेल्स रिकॉर्ड रखना, खरीदी रिकॉर्ड रखना, ऑनलाइन स्टोर फीचर, व्हाट्सप्प रिमाइंडर फीचर, पेमेंट इन और पेमेंट आउट फीचर्स आदि Vyapar App के मुख्य फीचर्स हैं, इस ऐप्प में आप आपका लेन देन का backup करके भी रख सकते हो,
जिससे आपका हिसाब सुरक्षित रहे, साथ ही इसका एक मजेदार फीचर ये हैं की, आप आपकी प्रोडक्ट्स या सर्विसेज की ऑनलाइन स्टोर बना सकते हो इनके ऐप्प में ही, Vyapar App में वे सभी फीचर्स उपलब्ध हैं, जो की हर किसी व्यापार को सरल और सफल बनाने में चाहिए होते हैं।
आपकी सरलता को ध्यान में रखते हुए हम निचे कुछ मुख्य फीचर्स को क्रम से लिख रहे हैं –
- सेल इन्वॉइस (Sale Invoice)
- पेमेंट इन (Payment-In)
- क्रेडिट नोट/रिटर्न (Cr.Note/Return)
- सेल आर्डर (Sale Order)
- इस्टीमेट/कोटेशन (Estimate/Quatation)
- प्रोफोर्मा इन्वॉइस (Proforma Invoice)
- डिलेवरी चालान (Delivery Challan)
- पर्चेस (Purchase)
- पेमेंट आउट (Payment -Out)
- डेबिट नोट/पर्चेस रिटर्न (Dr.Note/Purchase Return)
- पर्चेस आर्डर (Purchase Order)
- एक्सपेंसेस (Expenses)
- ऐड न्यू पार्टी (Add new party)
- पार्टी तो पार्टी ट्रांसफर (Party to party transfer)
- माय ऑनलाइन स्टोर (my online store)
Vyapar App में अकाउंट कैसे बनाये?
दोस्तों vyapar app में अकाउंट बनाना बहुत ही आसान हैं, इसके लिए सबसे पहले आपको vyapar app डाउनलोड करना हैं, और उसके बाद उसको अपने मोबाइल में खोलना हैं, जैसे ही आप अपने मोबाइल में vyapar app खोलोगे, तो आपको front screen में लॉगिन और साइन-अप का ऑप्शन दिखेगा,
तो आपको Sign up में क्लिक करना हैं, और साइन-अप में क्लिक करने के बाद आपको उसमे अपनी डिटेल भरना हैं जैसे की मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि। आपको सभी डिटेल भर देना, और जैसे ही आप आपकी सभी जानकारी भर देंगे और उसे पूर्ण क्र देंगे तो आपका अकाउंट vyapar app में बन चुका होगा।
सही कहा था न दोस्तों की vyapar app में अकाउंट बनाना बहुत ही आसान हैं, एक पांचवी कक्षा का छात्र भी इसे बना सकता हैं।
Vyapar App में online store कैसे बनाये?
दोस्तों अगर आप vyapar app में online store बनाओगे तो उसके बहुत से फायदे हैं, ये फायदे में आगे बताऊंगा, अभी के लिए चलिए जानते हैं कि आप vyapar app में अपनी ऑनलाइन स्टोर कैसे बना सकते हैं,
तो जैसे ही आप व्यापार ऐप्प खोलोगे तो आपको उलटे हाथ की तरफ तीन लाइन दिखेंगी,
तो आपको उन तीन लाइन में क्लिक करना हैं, जैसे ही आप उन तीन लाइन में क्लिक करोगे तो vyapar app की मेनू खुल जाएगी और वंहा पर बहुत सरे ऑप्शन आपको दिखेंगे,
तो आपको My Online Store में क्लिक करना हैं जो की आठवें नंबर पर लिखा होगा, जैसे ही आप my online store पर क्लिक करोगे तो आपके सामने दूसरी स्क्रीन खुलेगी,
जिसमे लिखा होगा add items, तो आपको add items में क्लिक करना हैं, जैसे ही आप add items में क्लिक करोगे तो फिर आपको items की डिटेल मांगेगा,
जो की आपको आपके प्रोडक्ट के हिसाब से भरनी हैं, आपको ऐसे ही एक-एक करके सारे आइटम्स add कर देना हैं जो-जो आपके पास उपलब्ध हैं।
अगर आप सर्विसेस add करना चाहते हो तो भी इसी तरीके से add कर सकते हो, लेकिन ऊपर सर्विसेस वाले ऑप्शन में पहले क्लिक कर दीजियेगा,
मुझे उम्मीद हैं आपको समझ आ गया होगा की vyapar app में ऑनलाइन स्टोर कैसे बनाये।
अगर आप बिज़नेस ओनर, व्यापारी, दुकानदार, होलसेलर, रिटेलर या डिजिटल एजेंसी, आदि हो तो में आपको एक बार जरूर इस app को try करने की बोलूंगा, और यकीन मानिये ये app आपकी बहुत help करने वाला हैं, मैं खुद इस app का उसे पिछले १ साल से कर रहा हूँ।
दोस्तों हमारी ये पोस्ट भी आपको अच्छी लगी होगी, अगर आपको हमारी ये vyapar app क्या हैं? पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते हैं और अगर आपका कोई सुझाव हैं तो वो भी आप हमें दे सकते हैं।
гѓ—гѓ¬гѓ‰гѓ‹гѓійЂљиІ© – プレドニン処方 г‚ёг‚№гѓгѓћгѓѓг‚ЇйЂљиІ© 安全